मुर्गा बाजार में हफ्ता वसूली करने गए हवलदार को ग्रामीणों ने बना दिया मुर्गा

0  भरे बाजार ग्रामीण को पीटा, तो ग्रामीणों ने कर दी जमकर कुटाई 

0  हफ्ता वसूली और ग्रामीण से मारपीट पड़ गई भारी 

(अर्जुन झा)जगदलपुर। नक्सली गतिविधियों के मामले में संवेदनशील बस्तर संभाग के कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी हैं, जो ग्रामीणों पर जुल्म ढाने से बाज नहीं आते। ऐसे ही चरित्र वाले एक पुलिस कर्मी की ग्रामीणों ने सरेबाजार जमकर कुटाई कर दी। इस घटनाक्रम को वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यह पुलिस कर्मी मुर्गा बाजार में वसूली करने गया था। हफ्ता वसूली के लिए ग्रामीणों पर धौंस जमाने एक निरीह ग्रामीण की पिटाई कर दी। फिर क्या था, बाजार में मौजूद सारे ग्रामीण उस पुलिस जवान पर पिल पड़े और उसकी जमकर कुटाई कर दी।
मामला बस्तर थाना क्षेत्र के बागबहार मुर्गा बाजार का बताया जा रहा है। बात चार दिन पहले की है। बस्तर थाने में तैनात प्रधान आरक्षक लक्षिन बघेल वसूली करने बागबहार के मुर्गा बजार में जा पहुंचा। वहां आदिवासी ग्रामीण परंपरागत और अपनी संस्कृति के अनुरूप मुर्गों की लड़ाई कराने और उसका मजा लेने में व्यस्त थे। इसी बीच प्रधान आरक्षक लक्षिन बघेल जोर जोर से चिल्ला कर लोगों से पूछने लगा कि तुम लोगों का हेड कौन है, उसे तुरंत मेरे सामने बुलाओ। इसी बीच दूर से किसी ने हूटिंग कर दी। फिर क्या था, हवलदार साहब का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। सामने खड़े एक ग्रामीण से गाली गलौज करते हुए प्रधान आरक्षक रकम की डिमांड करने लगा। कहने लगा कि मुझे रुपए अभी चाहिए नहीं तो अंदर कर दूंगा। उस आदमी ने जब बाद में रुपए देने की बात कही, तो प्रधान आरक्षक बिफर पड़ा और उस व्यक्ति से उसने मारपीट शुरू कर दी। उस व्यक्ति को हवलदार ने जमीन पर पटक दिया और उसे लात मारने लगा। पानी सिर से ऊपर जाता देख ग्रामीणों ने धैर्य खो दिया और पहले कई युवक फिर दर्जनों ग्रामीण उस प्रधान आरक्षक पर एकसाथ पिल पड़े। लोगों ने उसकी तबीयत से कुटाई शुरू कर दी। कुछ मिनट पहले तक जो प्रधान आरक्षक शेर की तरह दहाड़ रहा था, वह पब्लिक की मार के सामने गीदड़ की तरह रिरियाने लगा। जब अच्छी तरह ठुकाई हो गई तब कुछ ग्रामीणों ने प्रधान आरक्षक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर बाहर निकाला। यहां यह बताना जरूरी है कि प्रधान आरक्षक घटना के समय पुलिस की वर्दी में नहीं था। अलबत्ता उसने चीता ड्रेस जरूर पहन रखी थी। भीड़ में मौजूद किसी युवक ने प्रधान आरक्षक की करतूत और ग्रामीणों द्वारा की गई उसकी कुटाई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में एसपी बस्तर शलभ सिन्हा ने आरोपी जवान को लाइन अटैच करने के आदेश दिए हैं।

 

सांकेतिक फोटो ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *