गरियाबंद I आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश पुलिस एक्टिव मोड पर दिखाई पड़ रही है खास तौर पर प्रदेश की सीमावर्ती जिलों में पुलिस की सक्रियता और तेज हो गई है। गरियाबन्द पुलिस लगातार अवैध कारोबारियों जैसे हीरा, गांजा, शराब, जुआ, सट्टा एवं वन्य प्राणी तस्करों पर शिंकजा कसे हुए हैं। इसी कड़ी में आज फिर गरियाबंद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। लोकसभा चुनाव के लिए लगाए गए चैकिंग पांइट पर देवभोग की ओर से आ रही एक सवारी बस में बैठे यात्रियों के सामान की जांच शुरू की गई तो सभी यात्री सामान्य तौर पर अपने सामान की जांच कराने लगे लेकिन तभी दो व्यक्ति इस जांच से बचते हुए बस से उतरने की कोशिश करने लगे जिस पर पुलिस ने उन्हें रोका और उनके सामान की जांच करने की बात कह कर उतरने को कहा जिस पर आनाकानी करने लगे तब पुलिस ने शंका के आधार पर उनके पास रखे हुए ट्रॉली बैग को खुलवाकर जांचकी तो पुलिस के होश उड़ गए, पुलिस ने वैंग से पॉलिथीन से पैक किए गए अवैध मादक पदार्थ गांजा निकला । यह दोनों युवक मध्य प्रदेश और राजस्थान रहने वाले हैं।
शुरुआती पूछताछ में ही यह युवक पुलिस के सामने टूट गए और उन्होंने या अवैध गांजा उड़िसा से खरीदकर लाने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों से यह अवैध मादक पदार्थ गांजा गवाहों के समक्ष 26.800 किलोग्राम बरामद कर लिया। बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग जिसका 2 लाख 68 हजार रुपए आंका गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय भेजा जहां न्यायालय ने उन्हें न्यायिक निर्माण में जेल भेज दिया है।
आरोपी —
01. अजमत खान निवासी उचोद थाना अकोदिया जिला साजापुर (मध्यप्रदेश)
02. अरशद खान निवासी ग्राम पिरावा थाना पिरावा जिला झालावाड़ (राजस्थान)