बीजापुर। जिले के लेण्डाकूडा़ कोरचिल के जंगलों में नक्सलियों के छुपे होने की सूचना पर DRG, CRPF की कोबरा बटालियन के साथ ही बस्तर बटालियन की संयुक्त सुरक्षाबलों की टीम को सुबह सुबह मौके पर रवाना किया गया था तभी अचानक सुरक्षाबलों की उपस्थिति देखकर नक्सलियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। लगातार हो रही गोलीबारी के जबाब में सुरक्षाबलों ने धेरा बनाकर नक्सलियों के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
जवाबी कार्यवाही में सुरक्षा बलों को कामयाबी हाथ लगी जैसे-जैसे सुरक्षा बल आगे नक्सलियों की ओर बड़े और नक्सलियों ने अपने पैर पीछे करना शुरू किया सुरक्षा बलों को आगे बढ़ते समय रास्ते में 09 नक्सलियों के गोलियों से छलनी मिले शवों के साथ कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद होने की बात भी सामने आई है। अब भी मौके पर DRG, CRPF कोबरा और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है।
इस बात की पुष्टि बस्तर आईजीपी सुंदर दास ने भी की है।