जेपी नड्डा कांग्रेस से चुनाव लड़े तो भाजपा जेपी नड्डा का छवि धूमिल करने से नहीं चूकेगी – धनंजय सिंह

0 विपक्षी दल के नेताओं को अपमानित करना और अशब्द कहना इसके अलावा भाजपा नेताओं कुछ आता है क्या?

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशीयो के खिलाफ किये जा रहे दुष्प्रचार को भाजपा की हार का संकेत बताया उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस ज्वाइन कर ले और कांग्रेस उसे लोकसभा का प्रत्याशी बना दे तो जो भाजपा जेपी नड्डा का आज गुणगान कर रही है वहीं भाजपा का आईटी सेल जेपी नड्डा को धर्म विरोधी राष्ट्रीय विरोधी और भ्रष्ट बताने में भी नहीं चूकेगी? ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा एक एजेंडा के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं क़े खिलाफ दुष्प्रचार करती है और जनता उसमें उलझ जाती है और अपने मूल समस्याओं को भूल जाती है जनता को भाजपा के इस षड्यंत्र को पहचानना होगा और कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ दुष्प्रचार का कड़ा जवाब देना होगा.

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने नेताओं की लोकप्रिय है उनकी सहजता और सरलता के आगे भाजपा के प्रत्याशीयों की छवि कुछ भी नहीं है.इसलिए भाजपा आईटी सेल और उनके अनुषांगिक संगठनों का एक ही काम है विपक्षी दल के नेताओं को अपमानित करना अशब्द कहना उनकी चरित्र हत्या करना.

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है मोदी सरकार के 10 साल पूरा होने के बाद भी भाजपा नेताओं के पास जनता को बताने कोई उपलब्धि नहीं है. भाजपा सिर्फ कांग्रेस को कोसकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार कर चुनाव लड़ना चाहती.जिस प्रकार से भाजपा और उनके सहयोगियों ने लोकसभा चुनाव 2014एवं 2019में जनता को गुमराह करने के लिए जो कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाए थे और बड़ा वादा कर सरकार बनाए थे आज 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी मोदी सरकार की उपलब्धि बताने की स्थिति में नहीं है. इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *