रायपुर। राजधानी पुलिस लगातार गांजा तस्करों और गांजा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करती आ रही है। पुलिस न केवल गांजा तस्करों पर ही लगाम लगाने में सफल हुई है बल्कि नशीले सिरप ,टैबलेटों और अन्य मादक नशीले पदार्थ जिससे अपराध बढ़ने में सहयोग मिलता हो ,उन सब पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
बता दे कि 20 मार्च को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि थाना टिकरापारा क्षेत्र के पचपेडी नाका चौक ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखे हुए हैं साथ ही वह इस गांजे को कहीं और ले जाने वाला है,संयुक्त पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे व्यक्ति को घेरा और उससे प्रारंभिक पूछताछ की तो व्यक्ति ने खुद को रायबरेली उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया। पुलिस टीम ने उसके पास रखे बैग के सामान की जानकारी मांगी गई तो वह आना-कानी करने लगा जिस पर पुलिस को शंका भी और फिर उन्होंने उसके पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसके बैग में रंखे गए गांजे को बरामद किया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका बाजार मूल्य लगभग 88 हजार रूपये का 8 किलो 800 ग्राम बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा थाने में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी —
शिवकरण यादव निवासी अयोध्या कोटरा बहादुर गंज थाना उॅचाहार जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश।