नई दिल्ली। हमारे शास्त्र साक्षी हैं कि विनाश उनका हुआ है, जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते हैं। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के सेलम में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इसके जरिए पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है, जबकि राहुल गांधी अपने इस बयान को लेकर पहले ही सफाई दे चुके हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन दक्षिण पर हैं। इससे पहले उन्होंने केरल के पलक्कड़ में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो भी किया था। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर लोगों ने भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए। तमिलनाडु में पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। पीएम मोदी के अभिवादन करने पर लोग भावुक होते हुए दिखे।
रोड शो के बाद पीएम मोदी ने सेलम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कि तमिलनाडु में भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन को पूरा देश देख रहा है और इसकी चर्चा भी कर रहा है। इस जनसमर्थन और आशीर्वाद ने डीएमके सरकार की नींद उड़ा दी है। पीएम मोदी ने कहा, कि अब तमिलनाडु ये तय कर चुका है कि 19 अप्रैल को एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में जाएगा, एनडीए को जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब तमिलनाडु यह तय कर चुका है, कि अबकी बार 400 पार! यहां प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि अभी तो चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है, लेकिन इंडी एलायंस के प्लान मुंबई में हुई उनकी पहली रैली में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा, कि इंडी एलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं। हिंदू धर्म के विरोध में इनका हर बयान बहुत सोचा-समझा हुआ होता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी और धर्म का अपमान डीएमके और कांग्रेस का इंडी एलायंस कभी नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनसे एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड भी नहीं लगाते। उन्होंने कहा कि इन्होंने तो तमिल संस्कृति के प्रतीक पवित्र संगोल की संसद में स्थापना का भी विरोध किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारे शास्त्र साक्षी हैं कि विनाश उन्हीं का होता है, जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते हैं। ऐसे खतरनाक विचारों को हराने का प्रारंभ 19 अप्रैल को सबसे पहले मेरा तमिलनाडु करेगा।