रायपुर। महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी विकास संघ की आम सभा एवं होली मिलन का कार्यक्रम चैंबर भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष संजय जादवानी ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने इस संगठन को एक व्यवस्थित रूप देने एवं सदस्यों के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित कर उनमें आपसी सामंजस्य और प्रेम को बढ़ाने का कार्य किया है। सदस्यता को व्यवस्थित करने, नया रेजिस्ट्रेशन कराने, 1 वर्ष के सदस्यता शुल्क का संग्रहण, डेटा बेस के व्यवस्थित करने के साथ-साथ दीपावली मिलन जैसे भव्य कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में सहभागिता, भगवान श्री राम जी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत एमजी रोड व्यापारी संघ की भव्य गतिविधियां ,इसके अलावा प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम इस कार्यकाल की मुख्य उपलब्धियां रहे हैं एवं चेंबर द्वारा आरंभ किए गए उपक्रम होलसेल कॉरिडोर में भी एमजी रोड के व्यापारियों का व्यवस्थित विवरण दिया गया है। उन्होंने अपनी भावी योजनाएं भी उपस्थित व्यापारियों से साझा की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष एवं संस्था के संरक्षक विक्रम सिंह देव, महेंद्र तलरेजा, एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमन्नू वाधवानी, महेश प्रसाद राय, कोषाध्यक्ष अशोक छाबड़ा, सह सचिव परेश पारेख, शंकर चक्रवर्ती शिवम चांदवानी, घनश्याम पोद्दार अम्बरीक बागल, विजय रामानी, नीलेश बुधभट्टी, नरेन्द्र सलूजा, एवं संगठन के व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के महामंत्री जैन विकास सिपानी ने किया।
ज्ञातव्य है कि उपस्थित सदस्यों को विशेष रूप से बनाये गए चन्दन का तिलक लगाया गया, एवं फूलों की होली से सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।