वरिष्ठ पत्रकार और स्तम्भकार पंकज स्वामी का निधन, मुख्यमंत्री श्री साय ने दी श्रद्धांजलि

0 प्रेस क्लब ने जताया गहरा दुःख, शोकसभा आज

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य, पत्रकार एवं चर्चित स्तंभकार पंकज स्वामी ( 59 वर्ष) का मंगलवार सुबह जबलपुर में निधन हो गया। बीते कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। श्री स्वामी के निधन की सूचना मिलने पर उनके जानने वालों में मायूसी छा गई। उनका अंतिम संस्कार जबलपुर में किया गया।

रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पाण्डेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, बम्लेश्वर सोनवानी (अरविंद) सहित सभी सदस्यों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ठाकुर ने श्री स्वामी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री स्वामी न केवल अच्छे पत्रकार थे, बल्कि बहुत ही नेकदिल इंसान थे। उनके असमय निधन से हम सब दुःखी और स्तब्ध है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करे।

7 मई 1966 को जन्मे पंकज स्वामी की शिक्षा दीक्षा पंडित लज्जाशंकर झा, मॉडल हॉयर सेकण्डरी स्कूल जबलपुर एवं नरसिंहपुर में हुई। 59 वर्ष की आयु में उनका चला जाना पत्रकारिता की बड़ी क्षति है। प्रभावशाली लेखन के लिए प्रसिद्ध स्व. स्वामी ने युगधर्म, मध्यप्रदेश हिन्दी एक्सप्रेस, स्वदेश, राष्ट्रधर्म, दैनिक भास्कर जबलपुर, एनबी न्यूज, दमकता भारत, ईएमएस आदि में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। श्री स्वामी ने अपनी लेखनी के जरिए समाज के ज्वलंत मुद्दों को उजागर किया।

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री स्वामी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने सन्देश में लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार और चर्चित स्तंभकार पंकज स्वामी के असमय निधन का दुःखद समाचार मिला। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।

प्रेस क्लब में शोकसभा आज
श्री स्वामी को श्रद्धांजलि देने 13 मार्च, बुधवार को रायपुर प्रेस क्लब में दोपहर 2 बजे शोकसभा का आयोजन किया है। इसमें सभी सदस्यों से समय पर उपस्थिति का आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *