0 वार्ड 38 में 50 लाख रूपये में निर्मित हमर क्लीनिक, सामुदायिक भवन, मितानिन भवन का लोकार्पण नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, पार्षद दीपक जायसवाल सहित करके दी शानदार सौगात
रायपुर। पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 7 के तहत शहीद चूड़ामणि वार्ड क्रमांक 38 के क्षेत्र में जीई रोड में राजकुमार कॉलेज के सामने की शराब भट्टी को हटाने की नागरिकों की मांग को शीघ्र पूर्ण करवाने रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह को पत्र लिखकर इस सम्बन्ध में अतिशीघ्र कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देश दे दिये हैँ . आज रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने उक्त जानकारी देते हुए रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम जोन 7 के तहत शहीद चूड़ामणि वार्ड नम्बर 38 में पहुंचकर नागरिकों को आश्वस्त किया कि वार्ड पार्षद दीपक जायसवाल सहित समस्त वार्डवासियों की मांग के अनुसार अतिशीघ्र राजकुमार कॉलेज के सामने जीईरोड से शराब भट्टी को हटाने की कार्यवाही विभागीय कार्यवाही रायपुर जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग के माध्यम से की जाएगी।
विधायक श्री मूणत ने रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, वार्ड पार्षद दीपक जायसवाल सहित नगर पालिक निगम जोन 7 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस, स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित क्षेत्र के अधिकारियों, वार्डवासी गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की उपस्थिति में जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से शानदार सौगातों की झड़ी लगा दी. रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर निगम जोन नम्बर 7 के शहीद चूड़ामणि वार्ड क्रमांक 38 में आमा तालाब के समीप 25 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य विभाग के हमर क्लीनिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए वार्डवासियों को लोक स्वास्थ्य सुविधा की शानदार सौगात दी. रायपुर पश्चिम विधायक ने वार्ड क्रमांक 38 के क्षेत्र में नगर निगम द्वारा अधोसंरचना मद से 15 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवनिर्मित नवीन सामुदायिक भवन की जनहित में जनउपयोग की दृष्टि से फीता काटकर शानदार सौगात निगम नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड नम्बर 38 के पार्षद के साथ मिलकर दी. रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने वार्ड नम्बर 38 में विधायक निधि मद से 5 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से अवघडनाथ मन्दिर के पास निर्मित सामुदायिक भवन एवं आमापारा हॉट बाजार के समीप नगर निगम द्वारा सामान्य निधि मद से 5 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवनिर्मित मितानिन भवन का फीता काटकर लोकार्पण करके मितानिन बहनों को शानदार सौगात दी. वार्ड पार्षद दीपक जायसवाल ने सभी वार्डवासियों की ओर से वार्ड में स्वास्थ्य विभाग के हमर क्लीनिक सहित निगम द्वारा निर्मित मितानिन भवन, दो सामुदायिक भवनों की वार्डवासियों को शानदार सौगात देने पर रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे को हार्दिक धन्यवाद दिया।