0 भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में हुई रायपुर पश्चिम की आवश्यक बैठक
0 राजेश मूणत के नेतृत्व में पश्चिम की बैठक रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने किया संबोधित
0 चुनावी अभियान की शुरुवात पश्चिम से आपसे 1 लाख मतों से बढ़त की आशा :-बृजमोहन
रायपुर। पश्चिम विधानसभा की अति आवश्यक बैठक जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पश्चिम विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में आहूत की गई बैठक में बहुत से विषयों पर पश्चिम कार्यकर्ताओ को आगामी लोकसभा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देने सहित रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के चुनावी आगाज हेतु आहूत थी ।
रायपुर पश्चिम विधायक ने अपने उद्बोधन की शुरुवात में कार्यकर्ताओ से लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का भरोसा मांगा और कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाने की सौगात देश वासियों को दी अब हम सभी कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है हर बूथ से 370 मतों की लीड के साथ भारी मतों से लोकसभा चुनाव में विजय श्री हासिल करना हम सभी का लक्ष्य है और यह लक्ष्य तभी हासिल होगा जब हर कार्यकर्ता बृजमोहन और राजेश मूणत बनकर रायपुर लोकसभा के हर घर तक भाजपा प्रत्याशी बनकर पहुंचेगा एवं भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएगा।
उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस में पलायन का दौर जारी है जगह जगह कांग्रेसी पार्टी छोड़कर या चुनावी मैदान छोड़कर पलायन कर रहे हैं यहां तो कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव तक चुनाव से पलायन की तैयारी में है ।
उन्होंने आगे कहा की हमे आगमी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलग अलग तैयारियां करनी है जिससे हम मतदाता के बीच पहुंच जाएं उसके लिए हमे विभिन्न अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस तक अपना विषय रखना है हम अगमाई तारीखों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभान्वितों का सम्मेलन करवाएंगे जिसमे महतारी वंदन योजना के लाभान्वित 5 हजार की संख्या में माताओं बहनों सम्मान समारोह 14 तारीख से 20 तारीख तक पूरी विधानसभा के सभी वार्डों में जगह जगह वालराइटिंग, जिसमे अबकी बार 400 पार और कहो दिल से मोदी तीसरी बार फिर से जैसे नारे लिखे हों , आगमी 30 तारीख तक रायपुर पश्चिम लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करना , लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन जन संपर्क अभियान चलाना और स्थानीय जनता से सुझावों और समस्याओं संबंधित संवाद स्थापित करना प्रमुख है।
सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग करना है और लाभान्वितों तक यह संदेश पहुंचाना की मोदी की गारंटी पूरी होकर रहती है और आगे भी पूरी होने की गारेंटी है । आगमी 30 तारीख तक रायपुर पश्चिम में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा और उस कार्यालय में विकसित भारत संकल्प हेतु सुझाव पेटी भी लगाई जाएगी और मैं निजी तौर पर चाहूंगा की यह यह सुझाव पेटी भर जाए और विकसित भारत में रायपुर पश्चिम के उत्कृष्ठ सुझाव भी लिए जाएं ।
रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन कि शुरूवात में कहा की हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा कार्यकर्ता की अथक मेहनत का प्रतिफल है यह नतीजे भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से आया है यह बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत के बल पर नही यह हमारे कार्यकर्ताओ की ताकत और परिश्रम का परिणाम है कांग्रेस से पलायन का दौर जारी है लेकिन हमे अपना काम पुख्ता मजबूती के साथ करना है ताकि हम रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित करें।
यह चुनाव मोदी जी का चुनाव है कौन से मोदी जी आप सभी जानते हैं और जनता तक पहुंचाना आपकी जिम्मेदारी है वही मोदी जिन्होंने गरीब के सर पर छत दी प्रधानमंत्री आवास योजना से , भारत की आत्मा के प्राण जन जन के आराध्य श्री राम जी का भव्य मंदिर बनाया , आज ही छत्तीसगढ़ की महतारी बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया गया , किसानों से किए गए वादे उनको बोनस आगामी दिनों में देने जा रहे हैं हम , 5 वर्ष मुफ्त अन्न योजना , आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के मामले में भारत मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है ।
हम सभी को चुनाव बहुत गंभीरता के साथ लड़ना है हमारा पहला मुख्य कार्य है मतदाताओं को जागरूक करना और मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बृजमोहन ने कार्यकर्ताओ से कहा मैं आपसे वादा लेकर जाना चाहता हूं की रायपुर लोकसभा की सभी विधानसभाओं में सबसे अधिक लीड पश्चिम विधानसभा में प्राप्त होगी और आप 1 लाख मतों की बढ़त का कीर्तिमान स्थापित करेंगे जिसका सभी कार्यकर्ताओ ने एक स्वर में कमल फूल , नरेंद्र मोदी और बृजमोहन अग्रवाल जीतेगा का नारा लगाकर समर्थन दिया ।
लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की यह मेरा सौभाग्य रहा की मुझे 5 वर्ष रायपुर लोकसभा की सेवा करने का अवसर मिला हम सभी पद प्रतिष्ठा के लिए भाजपा में नही हैं हम सभी उस विचारधारा को पोषित करने के लिए जिसमे राष्ट्र प्रथम पार्टी द्वितीय और परिवार तीसरे नंबर पर आता है जिसमे राष्ट्र सेवा को पूजा और जनता को जनार्दन माना जाता है हम सभी को एकजुट होकर मोदी जी का हाथ मजबूत करना है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने नए कार्यकर्ताओ के प्रवेश पर जोर देते हुए कहा की नए कार्यकर्ताओ का भाजपा प्रवेश करवाने की रणनीति पर हम सभी को कार्य करना है उन्होंने कहा हमे लक्ष्य बना कर निकलना है आपके द्वारा भाजपा के पक्ष में एक कार्यकर्ता बनाने से ही हम रिकॉर्ड मतों से विजयश्री का लक्ष्य हासिल कर सकेंगे ।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल जिला महामंत्री सत्यम दुवा रमेश ठाकुर जिला उपाध्यक्ष गोपी साहू वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती मीनल चौबे चन्नी वर्मा प्रभा दुबे अमित मैशरी ोवर्धन खंडेलवाल श्रवण शर्मा नवीन शर्मा बजरंग खंडेलवाल भाजपा रायपुर पश्चिम के चारों मंडल अध्यक्ष प्रीतम ठाकुर बी श्रीनिवास राव अनिल सोनकर प्रीतम ठाकुर वही मंडलों के महामंत्री गजानंद साहू नवीन सिंह राजू श्रीवास दिनेश शर्मा विकास सेठिया नीलम सिंह ,संजय सिंह पाषर्दगण भोला साहू गज्जू साहू राजेश ठाकुर सुनील चंद्राकर पुरुषोत्तम देवांगन दीपक जायसवाल बसंत वर्मा कमलेश्वरी बसंत वर्मा एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे