0 परीक्षा केंद्रों का शिक्षा सचिव द्वारा आकस्मिक निरीक्षण
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्वार्थ कोमल परदेशी द्वारा परीक्षा केन्द्र क्रमशः स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आर.डी. तिवारी, आमापारा रायपुर एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय माधव राव सप्रे शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्र आर.डी.तिवारी में कुल 94 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है, जिसमें 01 छात्र अनुपस्थित पाया गया। इसी तरह माधव राव सप्रे शाला में कुल 160 छात्र पंजीकृत है, जिसमें से 07 छात्र अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित छात्र-छात्राओं के कारणों के संबंध में परीक्षा केन्द्राध्यक्ष से जानकारी ली गई तथा केन्द्राध्यक्षों को सुचारू रूप से परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा सचिव के साथ जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय भी उपस्थित थे।
छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 01 मार्च से 23 मार्च 2024 तक आयोजित की जा रही है। रायपुर जिले में 150 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। कक्षा दसवी में कुल दर्ज संख्या 18525 एवं बारहवी में कुल 13122 विद्यार्थी पंजीकृत है।
ग़ौरतलब है कि परीक्षाओं की सतत निगरानी हेतु कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव सिंह द्वारा जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिला स्तर पर 07 दल का गठन किया गया है एवं प्रत्येक विकासखंड स्तर पर 1-1 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।