0 महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची से लाखों पात्र महिलाओं का नाम गायब मतलब मोदी की गारंटी खत्म
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने महतारी वंदन योजना अंतिम सूची से लाखों पात्र महिलाओं के नाम गायब होने पर सवाल खड़ा किया? विधानसभा चुनाव के दौरान लाखों महिलाओं से घर-घर जाकर मोदी की फोटो वाली महतारी वंदन योजना की गारंटी वाला फार्म भरवाया गया अब उन्ही महिलाओं को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की फोटो वाली फॉर्म भरने पर अपात्र घोषित कर दिया गया है। इसका मतलब यह माना जाये कि मोदी की गारंटी खत्म हो गई है?
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी की गारंटी का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार प्रदेश के शत प्रतिशत महिलाओं को 1000 रु महीना देने से बचने के लिए महतारी वंदन योजना में अनेक नियम शर्ते लागू की है और नियम शर्तों को लागू करके प्रदेश के मातृ शक्तियों को इस योजना से वंचित की है। भाजपा का काम सिर्फ धोखा देना है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा ने प्रदेश और देश की जनता से अनेक वादे किए थे जिसमें अभी रत्ती भर भी काम नहीं हुआ है। प्रदेश में सरकार बनने के बाद मोदी के गारंटी के नाम से भाजपा सिर्फ विज्ञापन बाजी कर रही है। प्रदेश की महिलाये भाजपा के इस वादा खिलाफी और धोखेबाजी के चरित्र को अब समझ चुकी है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा।