0 छात्रों ने थामा “हल” फूंका “प्रधानमंत्री” का पुतला
रायपुर। जिला एन एस यू आई के उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में छात्र व एन एस यू आई कार्यकर्ताओं ने शहर के शास्त्री चौक से हाथ में हल व पोस्टर लेकर मार्च किया व अंबेडकर चौक में जाकर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका ।
तारिक अनवर ने कहा कि देश में चल रहे किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को लगभग 10 दिन से ज्यादा हो चुके है जिसपे केंद्र सरकार द्वारा निरंतर अलग अलग तरह से प्रहार व आंदोलन को कुचलने का काम किया जा रहा है, किसान यूनियनों ने सोमवार (12 फ़रवरी 2024) को केंद्रीय मंत्रियों के साथ बेनतीजा रही दो दौर की बातचीत के बाद दिल्ली कूच करने का आह्वान किया था।
न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए क़ानून बनाने और स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफ़ारिशों को लागू करने की मांग को लेकर ये किसान मंगलवार दोपहर पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पहुंचे थे.
श्री खान ने आगे कहा की हरियाणा की सीमा में दाखिल होने पर आमादा किसानों को रोकने के लिए शंभू बॉर्डर पर कड़ी व्यवस्था की गई. कंटीले तार लगाए गए, बैरिकेडिंग की गई और बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई
इसके अलावा सिंघु, टीकरी, गाजीपुर और गौतमबुद्ध नगर की सीमाओं पर बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए,
जब किसानों ने हरियाणा की सीमा में दाखिल होने की कोशिश की तो उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए व हरियाणा के सात ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और पंचकुला तथा चंडीगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है जिसके चलते अब तक बहुत से आंदोलनकारी किसान गंभीर रूप से घायल है व 21 साल के शुभकरण नामक युवक को गोली मार कर शहीद कर दिया गया , देश में तानाशाही का महोल बनता जा रहा है जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी व एन एस यू आई कार्यकर्ता हर कीमत पर आगे भी करते रहेंगे ॥
आज के विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सचिव कुणाल दूबे, विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला, जिला महासचिव अथर्व श्रीवास्तव,रजत ठाकुर, गवेश साहू, विधानसभा महासचिव तनिष्क मिश्रा, खुशराज सिंह, नितिन, आशीष एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे