रायपुर। आज से राजिम कुंभ की शुरुआत होने जा रही है. इसमें 3 मार्च से 8 मार्च तक संत समागम होगा. जिसमें शंकराचार्य समेत देश के बड़े-बड़े साधु-संत छत्तीसगढ़ आएंगे। प्रदेश में 18 साल पहले से लगातार राजिम कुंभ मेले का आयोजन होता आ रहा है।
सिरपुर महोत्सव
आज से सिरपुर महोत्सव की शुरुआत हो रही है। छत्तीसगढ़ के प्राचीनतम शहरों में से एक है महासमुंद जिले में स्थित सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर यहां हर साल की तरफ इस साल भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन होता है. जो कि 24 से 26 तक चलेगा।
इस दौरान सिरपुर में विशेष उत्सव होगा। गंगा आरती के तर्ज पर महानदी की आरती होगी. तीनों दिन ख्याति प्राप्त स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम होगा। इस बार सिरपुर महोत्सव में पहली बार स्नान कुंड बनाया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा उत्सव को लेकर विशेष तैयारी की गई है. इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत, छॉलीवुड गायक सुनील सोनी और बाल कलाकार आरू साहू भी इस कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति देंगे।