0 केंद्र सरकार ने दो करोड़ से आवास का लक्ष्य तय किया है – मुकेश शर्मा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक बजाज ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट के प्रावधानों का स्वागत करते हुए कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट बहुत ही सराहनीय है। श्री बजाज ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लागू होने परंपरागत ऊर्जा की बचत तो होगी ही साथ ही साथ ग्लोबल वार्मिंग की गति थमेगी। इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का बजट में यह प्रावधान रखा गया है। उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में आगामी पाँच वर्षों में दो करोड़ आवास बनाने का जो लक्ष्य तय किया गया है, उससे न केवल बेघर लोगों को पक्की छत नसीब होगी, अपितु उद्योग-व्यवसाय तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि भी होगी। प्रधानमंत्री आवास बनने से सीमेंट, लोहा व तमाम निर्माण सामग्रियों के उद्योग को काफी लाभ होगा, वहीं हजारों लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा। इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और तेज गति से देश को समृद्धि की ओर ले जाने में सहायता मिलेगी। श्री शर्मा ने याद दिलाया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने मंत्रालय से त्यागपत्र देते हुए कहा था कि 8 लाख प्रधानमंत्री आवास बनने से प्रदेश में अर्थव्यवस्था 10 हजार करोड़ रुपए के साथ और सुदृढ़ होती। यह तो केवल छत्तीसगढ़ की बात थी, अब तो भाजपा की केंद्र सरकार ने दो करोड़ से आवास का लक्ष्य तय किया है तो देश की आर्थिक समृद्धि का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।