पुलिस ने किया तीन करोड़ रुपए जप्त…

 भिलाई। कुछ दिनों बाद ही देश भर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में पुलिस, आयकर एवं एसीसीयू टीम ने भी अपनी एक्टिविटी बढ़ा दी है । इसी कड़ी में प्रदेश की लोह नगरी के नाम से मशहूर भिलाई में पुलिस टीम ने तीन लोगों से पौने तीन करोड़ रुपए के लगभग बेनामी राशि बरामद कर ली है। आज जिले के क्राइम ब्रांच के ASP अनुराग झा व CSP भिलाई नगर विश्वदीपक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि देर भट्टी थाना पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने देर रात सेक्टर 01  भिलाई में एसबीआई बैंक  के सामने दो कारें  एक ब्रेजा वाहन नंबर CG07 – CM -4883 एवं  क्रेटा वाहन नंबर CG07-BX-6696 मे तीन व्यक्ति हैं जिनकी हरकतें संदिग्ध लग रही है। शंका के आधार पर पेट्रोलिंग पार्टी ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी जिस पर देर रात कुछ बड़ी बारदात की शंका पर एसीसीयू एवं भट्टी थाने की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए कार में बैठे लोगों को घेर लिया।
पुलिस टीम को देखकर कार में बैठे तीन लोग घबरा गये। पुलिस ने जब उनसे यहां खड़े होने का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा को संतुष्ट जबाब नहीं दिया। तब पुलिस ने उनके साथ ही दोनों कारों की तलाशी ली गई तो तलाशी मे क्रेटा की डिक्की से बैंग में भरकर रखीं गई बड़ी संख्या में नोटों के बंडल बरामद किए गए।  इस बड़ी संख्या में नगद राशि की जानकारी मांगी गई तो तीनों से कोई भी जबाब नहीं मिला। इस पर पुलिस टीम ने दोनों वाहनो एवं तीनों व्यक्तियो को थाना भट्ठी लाया गया , कार से  मिले रुपयों की गिनती शुरू की गई। गिनती के बाद पुलिस ने इनसे 2 करोड़ 64 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ भठ्ठी थाने में 102 CRPC के मामला दर्ज कर लिया है , साथ ही इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी अलग से सूचित कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है,कि यह जप्त राशि हवाला की हो सकती है या आगामी लोकसभा चुनाव में उपयोग किया जा सकता है।

जो संदिग्ध इस मामले में सामने आए हैं उनके नाम इस प्रकार है 

(1) गोविन्द चन्द्राकर उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम औरी भिलाई -3
(2) विशाल कुमार साहू उम्र 28 वर्ष सा. क्वा.नं. 32ए सडक 07 सेक्टर 01 भिलाई थाना भिलाई भट्टी ।
(3) पंकज साव उम्र 30 वर्ष सा. बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *