0 भाजपा के पियूष वाडेरा, अमित सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
0 लगभग 40 से 45 लोगो से नौकरी के लगाने के नाम पर की गई वसूली
राजनांदगांव। थाना कोतवाली राजनांदगांव अंतर्गत प्रार्थी संतोष कुमार धुर्वे द्वारा थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि वर्ष 2017-18 में निकले पुलिस आरक्षक भर्ती में इसके पुत्र को नौकरी लगाने के नाम पर अपने झांसे में लेकर अबदुल हुसैन खान ऊर्फ अफजल कुरैशी, पीयुष वाडेरा एवं अमित सिंह द्वारा 325000 रूपये तथा इसके गांव के चंद्रपाल नेताम का नौकरी लगाने के नाम से 200000 रूपये कुल 525000 रूपये प्राप्त कर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधडी किया गया है । उक्त आवेदन पत्र अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी से प्राप्त होने पर आवेदन पत्र के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 120(B) भादवि का घटित होना पाए जाने से आरोपीगण अबदुल हुसैन खान ऊर्फ अफजल कुरैशी, पीयुष एवं अमित सिंह के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आवेदन पत्र नकल जैल हैं थाना प्रभारी , थाना कोतवाली राजनांदगांव (छ0ग0), नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी के संबंध में एफ0आई0आर0 दर्ज करने बाबत । संतोष कुमार धुर्वे आ0 स्व0 बिसौहाराम धुर्वे उम्र 47 साल निवासी ग्राम नवागांव कंवर थाना गातापार जिला केसीजी का रहने वाला हूं । वर्ष 2017-2018 में शासन द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती का वेकेंसी निकला था जिसमें मेरे बेटे रूपेश धुर्वे ने फार्म भरा था । उसी दौरान मैं खेती करने पास के गांव ईटार गया था जह पर गांव वालो से अपने लडका के पुलिस आरक्षक भर्ती के संबंध में चर्चा के दौरान गांव वालो से राजनांदगांव का निवासी अबदुल हुसैन खान ऊर्फ अफजल कुरैशी के बारे में पता चला जिसका मोबाइल नम्बर पता करके उसके मोबाइल नम्बर 8889431676 में फोन करके बात किया जिससे मैने अपने बेटे की पुलिस भर्ती के संबंध में चर्चा किया.