आगामी राज्य बजट को लेकर प्रदेश के व्यापारियों के सुझाव एवं चर्चा हेतु केबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी चेंबर में आगमन हुआ…

0 चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी जी के नेतृत्व में प्रदेश चेम्बर इकाई एवं व्यापारिक संगठनों ने आगामी बजट से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव के ज्ञापन दिये।

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज  चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल सहित व्यापारिक संगठन, चेंबर इकाईयों ने आगामी बजट से संबंधित सुझाव कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ओ.पी.चैधरी को दिये।

चेंबर भवन में ओपी चैधरी के प्रथम आगमन पर व्यापारियों द्वारा बड़ी धूमधाम से उनका स्वागत सत्कार किया गया।

श्री पारवानी ने बताया कि नवनिर्वाचित कैबिनेट मंत्री (वित्त, वाणिज्य, आवास एवं पर्यावरण, योजना एवं सांख्यिकी विभाग)  मंत्री ओपी चैधरी  का चेंबर भवन में पहली बार आगमन हुआ जहां बड़ी संख्या में प्रदेश भर के व्यापारी संगठन प्रमुख, चेंबर इकाई प्रमुख एवं व्यापारीगण ने धूमधाम से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर  रजत बंसल जी (आईएएस), राज्य कर आयुक्त, एवं प्रमोद दुबे , सभापति, नगर पालिक निगम रायपुर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ओ पी चैधरी  का गजमाला एवं वहां उपस्थित समस्त व्यापारीगण द्वारा गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया गया।

श्री पारवानी ने आगे बताया कि चेंबर प्रतिनिधि मंडल सहित व्यापारिक संगठन, चेंबर इकाईयों ने आगामी बजट 2024-25 से संबंधित सुझाव दिए थे जिसका ज्ञापन कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मंत्री ओ.पी. चैधरी को सौंपा गया जो निम्नानुसार हैः-
ऽ एकल खिड़की प्रणाली संबंधी सुझाव
ऽ कृषि आधारित उद्योग के विकास संबंधी
ऽ अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्र को नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र से बाहर रखकर नई
औद्योगिक नीति के तहत इंडस्ट्रीयल टाऊनशिप घोषित किया जावे।
ऽ नई औद्योगिक पॉलिसी 2024 29 के संबंध में सूक्ष्म लघु उद्योगों के लिए विशेष नीतियां लाने संबंधी
ऽ आईटी सेक्टर से संबंधित एजुकेशन हब बनाने बाबत।
ऽ प्रदेश में स्मार्ट टूरिज्म को बढ़ावा देने एवं पर्यटन के क्षेत्र में नवीन रोजगार उत्पन्न करने संबंधी
ऽ रायपुर स्थित डूमर तराई एवं बिलासपुर स्थित व्यापार विहार के तर्ज पर होलसेल कॉरिडोर की स्थापना हेतु
ऽ प्रदेश के माध्यम एवं लघु क्षेत्र के दुकानदार एवं उद्योगों को बिजली बिल में छूट एवं सोलर सब्सिडी बढ़ाने हेतु
ऽ लघु सूक्ष्म एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों को बैंक से रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने बाबत
ऽ प्रदेश में ईंधन पर लगने वाले वेट में 5ः की छूट हेतु
ऽ प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रमुखता से फूड पार्क एवं कोल्ड स्टोरेज के निर्माण हेतु
ऽ प्रदेश में ऑटो एक्सपो के आयोजन के संबंध में
ऽ प्रदेश में लग रहे यूजर चार्ज को कम करने एवं स्वच्छता हेतु विशेष प्रावधान
ऽ श्रम कानून को सहज एवं सरल बनाने हेतु
ऽ प्रदेश के व्यवसाय एवं व्यापारियों के लिए इंश्योरेंस पेंशन जैसी नवीन योजना लाने बाबत
ऽ पूरे प्रदेश में संपत्ति कर में 50 : तक छूट देने बाबत
ऽ प्रदेश के उद्योग एवं व्यापारियों पर से मंडी शुल्क समाप्त करने के संबंध में
ऽ राज्य के अंतर्गत जीएसटी ई वे बिल की अनिवार्यता समाप्त करने बाबत
एमएसएमई एक्ट में संशोधन 50 सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्योगों की श्रेणी को वर्गीकृत करने बाबत

इसके साथ ही उद्योग चेम्बर, राडा, फ्लाई ऐश ब्रिक्स सहित अनेक संगठनों ने भी बजट हेतु ज्ञापन दिये।

श्री पारवानी ने  मंत्री ओपी चैधरी  से निवेदन किया कि व्यापार एवं उद्योग के हित में आगामी बजट में उपरोक्त सुझावों को सम्मिलित करने हेतु सहानुभूतिपूर्वक विचार करें।

केबिनेट मंत्री  ओ.पी.चैधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय मोदी जी ने अमृतकाल के रूप में 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाह रहे हैं, जहां देश हर क्षेत्र में शीर्ष पर होगा, उसी प्रकार विकास से संबंधित योजनाएं एवं उपाय छत्तीसगढ़ राज्य में भी किये जायेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश कृषि के साथ- साथ खनिज संपदा से भी परिपूर्ण है तथा उद्योग से संबंधित भी अपार संभावनाएं हैं। छत्तीसगढ़ राज्य को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिये बहुत बड़ा विजन चाहिये। यदि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनता है तो हम छत्तीसगढ़ के विकास में क्या योगदान दे रहे है। विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करना छत्तीसगढ़ सरकार की जिम्मेदारी है।

श्री चौधरी ने सोलर एनर्जी ,ग्रीन एनर्जी , व्यवस्थित थोक बाजार का विस्तार, एजुकेशन हब ,मेडिकल हब सहित पर्यटन के क्षेत्र में भी उपलब्ध संभावनाओं पर विचार प्रकट किए साथ ही उपरोक्त सुझावों पर जल्द से जल्द विचार कर सकारात्मक रूप से कार्य करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *