रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल बताया कि आज चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा से सौजन्य मुलाकात कर बाजारों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की।
श्री पारवानी ने बताया कि बाजार के अंतर्गत आने वाले परंपरागत बाजारों को उन्नत बनाने के लिए आवश्यक सुविधाओं जिसमें यातातात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा एवं सीसीटीवी व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बाजारों की आवश्यकतानुसार सफाई एवं अपशिष्ट संग्रहण व्यवस्था, खम्बों से लगे हुए अव्यवस्थित तारों को व्यवस्थित/भूमिगत करने के साथ बाजार में महिलाओं और पुरुषों हेतु पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था आदि पर चर्चा हुई साथ ही रायपुर होलसेल फुटवेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष तनेश आहूजा एवं द रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा ने बाजार से संबंधित सुझाव रखे।
श्री मिश्रा ने उक्त चर्चा पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की टीम चेम्बर पदाधिकारियों के साथ बाजारों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सहयोग करेंगे ।
इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, जय नानवानी, मंत्री अमित अग्रवाल, मालवीय रोड जवाहर बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुभाष बजाज, रायपुर होलसेल फुटवेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष तनेश आहूजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।