0 जिसमे बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए
रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट एवं डूमरतराई थोक बाजार के संयुक्त आयोजन से दुमर्तराई स्थित हनुमान मंदिर में श्री हनुमान चालीसा पूजा एवं आरती तथा भोग प्रसादी का आयोजन किया गया।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर परवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने व्यापारियों से कहा की हर शहरअयोध्या घर-घर अयोध्या अभियान के तहत अपने दुकान ,घर को लाइट ,तोरण, झंडा, बैनर से सजाएं। जिससे बाजार में एक संदेश जाएगा और जैसे दीपावली में व्यापार बढ़ता है उसी प्रकार इस समय भी हम सबके व्यापार बढ़ेंगे।
आने वाले मंगलवार को बंजारी रोड स्तिथ मंदिर में शाम आरती का आयोजन है।जिसमे विनोद साहू एवम जनक वाधवानी कार्यक्रम के संयोजक है।
आज के कार्यक्रम में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी , दुमर्तराई व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवम व्यापारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, राम मध्यान, परमानन्द जैन, भरत जैन,राकेश ओचवानी, अवनीत सिंह, दीपक विधानी, नरेश पाटनी, प्रकाश दरयानी,रूपेश वाधवानी,प्रेम पाहुजा,रतन अग्रवाल,गोविंद माहेश्वरी, पवन अल्वा, राजेश अग्रवाल, हरीश नर्सिहनी, महेश चन्वानी आदि।