विधानसभा में छत्तीसगढ़ी, हिंदी के साथ गूंजी देव भाषा संस्कृत…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन मंगलवार को शपथ कार्यक्रम के दौरान सदन में छत्तीसगढ़ी, हिंदी के साथ साथ देव भाषा संस्कृत भी गूंजी। 6 सदस्यों ने संस्कृत भाषा में शपथ ली। ये सदस्य आकर्षण का केंद्र बने। संस्कृत में शपथ लेने वालों में लता उसेंडी, विद्यावती सिदार,प्रेमचंद पटेल, केदार कश्यप, चैतराम अटामी, गुरु खुशवंत साहेब शामिल हैं।

प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने सदन के सदस्य के रूप में सबसे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। उनके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। नेता प्रतिपक्ष के बाद उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण की। उप मुख्यमंत्री साव किसानी गमछा धारण किए हुए थे।

प्रोटेम स्पीकर श्री नेताम ने क्रमशः विक्रम उसेंडी, धर्मजीत सिंह, लखेश्वर बघेल, दलेश्वर साहू, रेणुका सिंह, श्याम बिहारी जायसवाल, भैया लाल राजवाड़े, भूलन सिंह मरावी, लक्ष्मी राजवाडे,, शकुंतला सिंह पोर्ते, उद्धेश्वरी पैकरा, प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, रामकुमार टोप्पो, श्रीमती राय मुनि भगत श्रीमती गोमती साय, विद्यावती सिदार, ओपी चौधरी, उत्तरी जांगड़े ,उमेश पटेल, लालजीत सिंह राठिया, फूल सिंह राठिया, लखन लाल देवांगन, प्रेमचंद पटेल, तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, प्रणब मार्ग मरपची, अटल श्रीवास्तव, पुन्नूलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, दिलीप लहरिया, राघवेंद्र सिंह, व्यास कश्यप, रामकुमार यादव, बालेश्वर साहू, श्रीमती शेषराज हरवंश, श्रीमती चातुरी नंद, संपत अग्रवाल, द्वारकाधीश यादव, योगेश्वर सिन्हा, कविता प्राणलहरे, संदीप साहू, टंकराम वर्मा, इंद्र साव, अनुज शर्मा मोतीलाल साहू, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, बृजमोहन अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब, गुरु इंद्र कुमार साहू, रोहित साहू, जनक ध्रुव, अंबिका मरकाम, अजय चंद्राकर, ओंकार साहू, संगीता सिन्हा, अनिला भेड़िया, कुंवर निषाद, भूपेश बघेल, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, राकेश सेन, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ईश्वर साहू, दीपेश साहू, दयाल दास बघेल, भावना बोहरा, यशोदा वर्मा, हर्षिता स्वामी बघेल, डॉ. रमन सिंह, भोलाराम साहू, इंद्र शाह मांडवी, सावित्री मांडवी, आशाराम नेताम, नीलकंठ टेकाम, लता उसेंडी, केदार कश्यप, किरण देव, विनायक गोयल, चैतराम अटामी, विक्रम मंडावी और कवासी लखमा को शपथ दिलाई।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *