फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़…

बीजापुर l कुछ दिनों की शांति के बाद फिर बस्तर में नक्सलियों ने अपनी धमक देना शुरू कर दी है वह लगातार बस्तर के कुछ जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आम जनो और सुरक्षा बलों में दहसत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण उनके हर मनसूबे नाकाम हो रहे हैं ।
इस बार फिर एक हफ्ते में लगातार तीसरी बार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों से आमना-सामना किया है। पिछले दिनों एंबुश लगा कर और मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान शहीद हो चुके हैं। आज फिर से बस्तर के बीजापुर जिले के थाना तर्रेम अंतर्गत ग्राम चिन्नागेल्लूर के जंगलो में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है l

बता दे कि आज सुबह कैंप से एरिया डॉमिनेशन पर सीआरपीएफ के 153 वीं बटालियन एवं एसटीएफ की सयुंक्त टीम निकली थी, तभी जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई, नक्सलियों द्वारा जवानों पर राकेट लांचर से हमला किया गया,अचानक हुए हमले से बचाव के बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्यवाही मे जंगल की आड़ लेकर नक्सली भाग खडे हुए ।
नक्सलियों के पीछे हटने के बाद टीम ने जब सर्चिंग अभियान चलाया तो सुरक्षा बलों को माओवादियों द्वारा उपयोग की गई 05 नग बीजीएल (Barrel Grenade Launcher shell) के खाली कारतूसों को बरामद किया गया ल आस पास क्षेत्र में CRPF & STF द्वारा सर्च की करवाई अब भी जारी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *