0 23 जनवरी से 27 जनवरी तक होगी कथा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पावन धरा में फिर से एक बार विश्व विख्यात संत शिरोमणि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) के मुखारविंद से श्री राम भक्त हनुमान की हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन होगा। यह भव्य आयोजन एक्स आर्मी फाउंडेशन एवं स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विवेकानंद विद्यापीठ के सामने, कोटा, गुढ़ियारी में संपन्न होगा।
यह आयोजन रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नही अपितु पूरे देश व विदेशो में दिनाँक 23 जनवरी से 27 जनवरी 2024 तक संस्कार टी.वी चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण किया व देखा जाएगा। हनुमंत कथा की भव्यता को देखते हुए एवं जनसैलाब की सुविधा के लिए हर प्रकार की यथा संभव व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की जाएगी। व्यवस्था के संबंध को लेकर आज आम बैठक रखा गया था, जिसमे व्यवस्था प्रभारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जावेंगी, साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया जाएगा।
संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के साथ ही शहीदों सैनिकों के परिवार का सम्मान एवं कन्या विवाह का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ वासियों को श्री राम भक्त हनुमान की जीवंत हनुमंत कथा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा किये गए श्री राम कथा सुनने का अवसर मिला था। इस कलयुग में हनुमंत लाल जी अमर है। समय समय पर हिन्दू सनातन धर्म के द्वारा ऐसे आयोजनो से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कार को आगे बढ़ाने का बल मिलता है, जिससे कि युवा पीढ़ी समाज को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाते है।