सुकमा। अभी सरकार बदले एक हफ्ते ही हुए हैं और नक्सलियों के हरकतों में रफ्तार देखने को मिलने लगीं है। आज फिर नक्सलियों की एक बार कायरता पूर्ण कार्य सामने आया है। नक्सलियों के द्वारा छुपाए हुए आईईडी की चपेट में आने से चार जवान घायल हो गए।
जानकारी अनुसार आज 11 दिसंबर को जिला सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्रांतर्गत कैम्प डब्बामरका से जिला बल, सीआरपीएफ 217 वाहिनी एवं कोबरा 208 वाहिनी की संयुक्त पार्टी सालातोंग में हो रहे रोड निर्माण में सुरक्षा ड्यूटी हेतु रवाना हुए थे।
कैंप से रवाना होने के कुछ देर बाद ही जंगलों से गुजरते समय लगभग 10:15 बजे सालातोंग के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 04 जवान घायल होने की सूचना है। एक जवान की हालत गंभीर बताई गई है, घायल जवान को प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर उपचार हेतु रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहे है। घटना के बाद से ही पुलिस बल & CRPF/COBRA बटालियन के द्वारा आसपास के क्षेत्रों की सघन जांच अभिया शुरू कर दिया गया है।
सांकेतिक फोटो,