राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े हत्या…

 

जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। उनके घर पहुंचे दो लोगों ने करीब से गोली मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, जिसमें उनके सामने बैठे दो लोग अचानक उठते हैं और गोली चलाते हुए दिख रहे हैं। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है। जानकारी अनुसार मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी जुड़ रहा है। इसी बीच हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हुआ है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि गोगामेड़ी के सामने बैठे हुए दो लोग अचानक उठते हैं और उन पर फायर कर देते हैं। घर में आराम से बैठे दिखे हत्यारे हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज जो वायरल हुआ है उसमें साफ दिख रहा है कि बदमाश पहले आराम से बैठकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से बात कर रहे हैं। इसी बीच ऐसा कुछ होता है कि वो अचानक उठते हैं और रिवॉल्वर निकाल कर गोलियां चला देते हैं। गौरतलब है कि गोगामेड़ी की हत्या जयपुर में श्याम नगर जनपथ स्थित उनके निवास पर ही की गई है। इस कारण प्रथम दृष्टा यही समझा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे और आपस में ही कोई विवाद के चलते यह हत्याकांड हुआ है। फिलहाल जानकारी यही आ रही है कि हत्याकांड की जिम्मेदारी राजस्थान के रोहित गोदारा गैंग ने ली है। स्कूटी में आए थे हमलावर जानकारी अनुसार कुल तीन लोग स्कूटी से वहां आए थे। आते से ही उन्होंने कहा कि उन्हें गोगामेड़ी से मिलना है। इसके बाद वे कमरे में चले गए और करीब 10 मिनट बैठकर बात की। इसके बाद हमलावरों ने अचानक गालियां चला दीं। बताया जा रहा है कि गोलियां चलने के बाद गोगामेड़ी के गार्ड ने भी फायरिंग की है। क्रॉस फायरिंग के चलते एक हमलावर की भी मौत हो गई। मृत हुए हमलावर का नाम नवीन शेखावत बताया गया है।

हत्याकांड का वीडिया भी वायरल हत्याकांड से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि गोगामेड़ी अपने निवास पर सोफे में बैठे हुए हैं। उनके सामने ही तीन अन्य लोग बैठे दिख रहे हैं। इसी बीच अचानक एक शख्स खड़ा होता है और सामने बैठे दोनों लोग पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरु कर देते हैं। हमलावर गोगामेड़ी को गोली मारने के साथ ही वहां मौजूद बाकी दो लोगों को भी निशाने पर लेते हुए दिखते हैं। बताया गया है कि कुल एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलीं हैं जिसमें गोगामेड़ी और एक हमलावर की मौत हो गई। हत्याकांड की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या करने की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ले ली है। यह गैंग लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताया गया है। इस प्रकार एक तरह से इस हत्याकांड में लारेंस बिश्नोई गैंग का नाम भी जुड़ गया है। एक अन्य जानकारी अनुसार रोहित गोदारा वही है जिसने दुबई नंबर से कुछ माह पहले ही गोगामेड़ी को धमकी दी थी। रोहित गोदारा की पहचान एक कुख्यात गैंगस्टर के तौर पर हुई है जो कि फिलहाल भारत से फरार बताया गया है। एनआईए भी उसकी जांच में जुटी हुई है। जिम्मेदारी लेते हुए क्या कहा गोदारा ने हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए गोदारा लिखता है, कि सभी भाइयों को राम राम. मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़, आज यह जो हत्या हुई है हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है। इसके साथ ही आगे उसने लिखा कि भाइयों में आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनको सहयोग कर रहा था। उन्हें मजबूत करने का काम कर रहा था। इसके साथ ही दुश्मनों को भी धमकी देते हुए गोदारा ने कहा कि रही बात हमारे दुश्मनों की तो वो भी अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें, उनसे भी जल्द मुलाकात होगी। इस प्रकार कथिततौर पर गोधारा ने इस पूरे हत्याकांड की जिम्मेदारी लेकर बतलाने की कोशिश की है कि उसकी जद से कोई दूर नहीं है और एक तरह से कानून व्यवस्था को चुनौती देने का काम उसने कर दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *