महासमुंद/रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में उड़ीसा के मार्ग हमेशा से अवैध रूप से गांजे की तस्करी का कार्य किया जाता है। गांजे की तस्करी में सबसे ज्यादा तस्कर अन्य प्रदेशों के रहने वाले होते हैं, हर वर्ष करोड़ों रुपए मूल्य का अवैध गांजे के साथ ही करोड़ों रुपए के दो पहिया चार पहिया वाहनों सहित बड़े ट्रक भी पुलिस के द्वारा नारकोटिक एक्ट की धारा के तहत जप्त कर लिए जाते हैं।
आज फिर महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के बाद नेशनल हाईवे मार्ग में चावल की बोरियों के नीचे छुपा कर तस्करी किए जा रहे गांजे की बड़ी खेप को अपने निर्धारित स्थान पर न पहुंचा कर शासन के गोदाम में पहुंचा दिया। मिली जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक CG 04/JC /2783 में सरायपाली से रायपुर आने वाले वाहन में चावल की बोरियों के नीचे से 517 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया। पुलिस ने यह कार्यवाही मुखबिर से मिली सूचना के बाद टप्पा सेवईया के पास एक ढाबे पर छापामार कार्यवाही करते हुए ट्रक के भीतर डाले में छिपाकर रखें गये बोरियों में 01 करोड़ 34 लाख रुपए कीमत का 517 किलोग्राम गांजा बरामद कर लिया। ट्रक में सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अपराध कायम कर लिया गया है। पुलिस ने गांजे सहित ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।