रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर की शाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 मैच होने जा रहा है ऐसे में सुरक्षा के लिए पुलिस की बड़ी तगड़ी व्यवस्था की गई है। यह मैच 1 दिसंबर को होने जा रहा है मैच में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो आईजी रैंक एवं दो डीआईजी रैंक के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है। कमांडेंट एवं पुलिस अधीक्षक रैंक के 08 अधिकारियों 30 की संख्या में एएसपी, 60 डीएसपी रैंक के अधिकारी सहित 1000 से अधिक पुलिस विभाग का बल इस सुरक्षा व्यवस्था में रहेगा।
एएसपी नीरज चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को अलग-अलग जोन में बांटा गया है , जहां एयरपोर्ट में आने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा में एक डीआईजी रैंक एक एएसपी दो डीएसपी एवं चार टीआई सहित पर्याप्त बल दिया गया है , ठीक इसी तरह होटल में रुकने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा में भी यही व्यवस्था रखी गई है। साथ ही जब क्रिकेट प्लेयर होटल से क्रिकेट ग्राउंड और क्रिकेट ग्राउंड से होटल एवं एयरपोर्ट जाएंगे तो उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कमांडेंट रैंक के अधिकारी को इसका प्रभारी बनाया गया है। यातायात की सुविधा के लिए डीआईजी रैंक के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है जिससे क्रिकेट मैच देखने आए हुए दर्शकों को यातायात में कोई भी असुविधा न हों।