पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में तेजस विमान से उड़ान भरी…

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एचएएल निर्मित स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरी। दरअसल आाज सुबह पीएम मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कारखाने पहुंचे थे। यहां उन्होंने ‘तेजस’ में उड़ान भरने के साथ ही सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने आज तेजस विमान में उड़ान भरने का अनुभव लिया। पीएम मोदी मैन्यूफैक्चरिंग हब (विनिर्माण) का निरीक्षण करने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे। इसी बीच उन्होंने तेजस विमान में उड़ान भरने का अनुभव लिया और अपने अनुभव को सोशल मीडिया में साझा किया। अनुभव साझा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज तेजस में उड़ान भरते हुए गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और एचएएल के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रारंभ से ही रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन और निर्माण पर जोर देते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *