रायपुर। लालच के कारण कई बार दुकान में काम करने वाले भरोसेमंद लोग भी दुकान के मालिक का भरोसा तोड़ देते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर में सामने आया है जहां दशहरे के कारण दुकान बंद होने का लाभ उठाकर दुकान में काम करने वाला एक शख्स ही दुकान के तले एवं लॉकर को लाखों रुपए के कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
बता दे कि मामला है 24 अक्टूबर 23 को दशहरे पर्व अवकाश के कारण बंद रखी गई स्वरूपचन्द ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी के जेबरातों की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा 03 नग सोने के कीमती हार लाकर को छोड़कर चोरी कर ले गये थें । जिसकी रिपोर्ट दुकान के संचालक सिद्धार्थ बंगानी ने मोवा पंड़री में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत पर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पंडरी थाने में धारा 457, 380 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया था।
पुलिस ने प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ ही दुकान में काम करने वाले कर्मचारीयों को भी बुलाकर पूछताछ की गई पुलिस ने साथ ही घटना स्थल एवं दुकान के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों की भी जांच पड़ताल शुरू की गई। इसी दौरान दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी से पूछताछ करने उसके द्वारा बताए गये बयान बदलने को लेकर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने द्वारा दुकान में ताला एवं लाकर खोलकर चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। जिस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया । आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 03 नग सोने का हार कीमती 6, लाख रुपए कीमत के तीन नग सोने के हार बरामद कर आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 के साथ धारा 381 भादवि. को अतिरिक्त जोड़ गया है।
गिरफ्तार आरोपी —
सूरज कुमार मानिकपुरी निवासी ग्राम पाड़ाभाट थाना खरोरा रायपुर।
हाल पता- सिद्धार्थ बेगानी का मकान टैगोर नगर थाना कोतवाली रायपुर।