0 भूपेश सरकार ने भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी के अलावा कुछ नहीं किया
जांजगीर चांपा/रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की जांजगीर चांपा में जन सभा में शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया ने कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास चाहिए तो पूर्णं बहुमत से छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रवास पर आयोजित जन सभा में कहा था कि आप छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाइये, विकास की गारंटी मैं लेता हूं।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि जनता की मंशा को देखते हुए मैं बता सकता हूं कि इस बार छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री आवास बनने नहीं दिया। किसानों का कोई भी कर्जा माफ नहीं किया। गंगा जल की कसम खाकर अपना वादा पूरा नहीं किया। विकास के बदले भ्रष्टाचार के अलावा यहां कुछ भी नहीं किया। बल्कि भूपेश बघेल ने राज्य को गांधी परिवार का एटीएम बना दिया। इस सरकार ने आम लोगों को छला है। छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है, इस बार छलावे में नहीं आने वाली। 2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव के मूड में है। भूपेश बघेल की भ्रष्टाचारी सरकार, वादा खिलाफी वाली सरकार जाने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आदिवासी विरोधी है। इस सरकार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है।
जांजगीर चांपा से भाजपा प्रत्याशी व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पांच सालों में भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, झूठे वादे और करोड़ों रुपये के घोटाले का रिकार्ड अपने नाम किया है। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गरीब परिवारों के लिए प्रति व्यक्ति 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करने आयुष्मान भारत योजना के तहत सबके कार्ड बनाने का काम किया। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार झूठ बोलती रही और काम नहीं किया। ये छत्तीसगढ़ की जनता के सुख-दुख की साथी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार ने डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में 15 सालों तक छत्तीसगढ़ का सर्वंगींण विकास किया। भाजपा ने जो वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया। दूसरी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरी देने के बदले सरकार के अंत समय में कुछ युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया। नौकरी सरकारी अफसरों व कांग्रेस नेताओं के नाते – रिश्तेदारों को देने का काम किया है उक्त विजयी नामांकन कार्यक्रम मे जांजगीर चांपा विधानसभा प्रत्याशी नारायण चंदेल अकलतरा प्रत्याशी सौरभ सिंह पामगढ़ प्रत्याशी संतोष लहरे जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल जिला प्रभारी गिरधर गुप्ता पूर्व विधायक अमबेश जांगडे लीलाधर सुल्तानीया पुरूषोत्तम शर्मा पंकज अग्रवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे