रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान सोमवार को किया जा चुका है। जिसके बाद से ही प्रदेश की पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। पुलिस लगातार अपराध घटित करने वाले लोगो पर नजर रख रही है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला गया।
ये फ्लैग मार्च रायपुर पुलिस लाईन से निकल कर रायपुर शहर के मुख्य – मुख्य मार्ग से होते पुलिस लाईन पर समाप्त किया जाएगा। फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह की लोग कानून व्यवस्था बनाए रखे और चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करने में पुलिस और प्रदेश निर्वाचन आयोग का सहयोग प्रदान करें।
यह भी पढ़े :- विधानसभा निर्वाचन 2023, आदर्श आचरण संहिता के प्रति प्रतिबद्धता आवश्यक : डॉ भुरे