मोदी ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने की गारंटी दी तो प्रदेश सरकार को अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आ रही : भाजपा

0 भाजपा प्रदेश महामंत्री शर्मा ने कहा : जनता जब अपने आवास मांगने विधानसभा पहुंची तो उनसे चर्चा करने के बजाय बघेल ने उन पर बम फिंकवाये, जिसमें कई लोग घायल हुए

0 मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली ही सूची में कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों का नाम होने के खुलासे के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार की बदनीयती पर तीखा कटाक्ष किया शर्मा ने

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीबों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आवास योजना के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़कर मिथ्या प्रलाप कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओछे स्तर की राजनीति कर रहे हैं। पाँच साल तक प्रधानमंत्री आवास रोककर गरीबों को पक्की छत से वंचित रखने वाले मुख्यमंत्री बघेल अब चुनाव के मद्देनजर तिकड़मबाजी करने में लगे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आवास योजना रोकने के लगाए गए आरोप सफेद झूठ का पुलिंदा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने की जो गारंटी दी है, उससे प्रदेश सरकार को अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आ रही है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सच तो यह है कि आज के उपमुख्यमंत्री और तत्कालीन पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पत्र लिखकर मुख्यमंत्री बघेल को प्रधानमंत्री आवास योजना रोकने का दोषी ठहराया था जिसके चलते 8 लाख गरीबों को पक्के आवास की योजना से वंचित होना पड़ा था। झूठ-पर-झूठ बोलकर केंद्र की सरकार पर ऊलजलूल आरोप लगाने की जिस गंदी लत से प्रदेश कांग्रेस और भूपेश सरकार के लोग ग्रस्त नजर आ रहे हैं, उनको एक बार उपमुख्यमंत्री सिंहदेव का रायगढ़ में कहा गया सच सुन लेना चाहिए। उनको मुख्यमंत्री बघेल के उस बयान को भी याद रखना चाहिए, जिसमें मुख्यमंत्री ने 8 लाख गरीबों के आवास के लिए राज्यांश देने से मना किया था कि इस योजना में ‘प्रधानमंत्री’ शब्द जुड़ा है, इसलिए इसका पूरा पैसा केंद्र सरकार दे। राजनीतिक ओछेपन और गरीब विरोधी मानसिकता का इससे बड़ा शर्मनाक उदाहरण शायद ही देश में कहीं और देखने-सुनने को मिला होगा। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के गरीबों को आवास देना तो दूर, उल्टे 15 मार्च 2023 को जनता जब कांग्रेसी मुख्यमंत्री बघेल से अपने आवास मांगने विधानसभा परिसर में पहुंची तो उनसे चर्चा करने के बजाय भूपेश बघेल ने अपनी पुलिस को आगे करके उन पर बम फिंकवाये जिसमें कई लोग घायल हुए।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री शर्मा ने कहा कि तथ्य और सत्य से मुँह चुराकर प्रदेश अध्यक्ष समेत पूरी कांग्रेस और भूपेश सरकार बेशर्मी से झूठ बोल रही है। अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठ का चाहे जितना रायता फैला ले, प्रदेश के 16 लाख लोगों के आवास छीनने के कलंक से वह नहीं बचेगी। श्री शर्मा ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि पद के मोहपाश में बंधकर अपने ही सच, अपने ही पत्र और पंचायत मंत्रालय से अपने ही इस्तीफे को भुलाकर उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव को सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री बघेल के झूठ में सहभागी बनते पूरे प्रदेश ने देखा। एक साल पहले ही उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने बतौर पंचायत मंत्री ने प्रदेश के गरीबों के 8 लाख आवास हेतु राशि नहीं दिए जाने पर क्षोभ व्यक्त कर पंचायत मंत्रालय से इस्तीफा दिया था और पत्र लिखकर मुख्यमंत्री बघेल को गरीबों का 8 लाख आवास रोकने के लिए दोषी ठहराया था। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता झूठ का बाजार चाहे जितना सजा लें, प्रदेश की जनता तो केवल सच की खरीददार है और वह अगले विधानसभा चुनाव में झूठ का बाजार सजाए बैठी कांग्रेस सरकार का तम्बू उखाड़ फेंककर सच के साथ खड़ी होकर छत्तीसगढ़ में भाजपा को जिताने और डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हो चुकी है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा ने जनता के हक की लड़ाई सड़कों पर लड़ने की शुरुआत की और उसे सफलता मिली, तब मुख्यमंत्री और उनकी पूरी सरकार कहीं-न-कहीं इस विषय से घबराने लगी। उसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने एक नया झूठ परोसकर मुख्यमंत्री आवास योजना की घोषणा की है। इस मुख्यमंत्री आवास योजना का काला सच भी प्रदेश के सामने आ चुका है। मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली ही सूची में कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों का नाम होने के खुलासे के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार की बदनीयती पर तीखा कटाक्ष करते हुए श्री शर्मा ने कहा है कि ग्राम पंचायत कोपरा में मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की 44 नामों की जो सूची आई है, उसमें अधिकतर बड़े परिवारों वालों के नाम दर्ज हैं। इनमें जिला महामंत्री, जोन कांग्रेस के अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य, कांग्रेस से जुड़े हुए लोगों के सदस्यों के पुत्र, पुत्री, पत्नी, भाइयों के नाम गरीबों की इस तथाकथित आवास योजना की सूची में हैं। इनके पास पक्के मकान व खेती भी हैं। एक कांग्रेस नेता के तो तीन भाइयों के नाम इस आवास सूची में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *