भूपेश सरकार के खिलाफ दिल्ली में आरोप पत्र जारी…

0 छत्तीसगढ़ महतारी को कुछ पंजों ने लूटा है- पात्रा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को घेरते हुए आरोप पत्र पेश किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इतने घपले-घोटाले हुए हैं कि 104 पन्नों का आरोप पत्र बनाया है। इतने पन्नों काे स्टेपल कर सकें, ऐसा कोई स्टेप्लर हमारे कार्यालय में नहीं था। जोड़ जाड़कर ये पन्ने लेकर आया हूं। पात्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं। जहां तक कांग्रेस पार्टी का संबंध है, झूठ का पुलिंदा जनता के सामने रखना, उसे पूरा नहीं करना यह उसकी आदत बन चुकी है। कल राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में थे और छत्तीसगढ़ में उन्होंने जिस प्रकार कई झूठे वादों को सामने रखा, आज वक्त आ चुका है कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को आईना दिखाए।

पात्रा ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ इकाई ने कटघरे में कांग्रेस छत्तीसगढ़ सरकार नाम का आरोप पत्र जारी किया है। मैं इसके जरिए वास्तविक चेहरा कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में क्या है, वो बता रहा हूं, जो बड़ा खौफनाक है। पात्रा ने कहा 36 ऐसे वादे राहुल गांधी ने पिछले चुनाव में छत्तीसगढ़ में किए जिन्हें कांग्रेस ने, राहुल गांधी ने अब तक पूरा नहीं किया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में पात्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लाखों किसान पंजीकृत हुए मगर वह सत्यापित नहीं हो पाए, मतलब उनका वेरिफिकेशन नहीं हो पाया। राज्य सरकार ने उन्हें वेरीफाई नहीं किया। इसलिए यह लाभ छत्तीसगढ़ में किसानों को नहीं मिला। सभी 6000 रुपए सालाना के लाभ से वंचित हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *