बस्तर से लेकर सरगुजा तक परिवर्तन की लहर खिलायेगी कमल – नबीन

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा है कि माँ दंतेश्वरी के आशीर्वाद से दंतेवाड़ा से भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हो रही है। यह परिवर्तन की आवाज रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ तक जाएगी। श्री नबीन ने कहा कि जिस प्रकार भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ में वादाखिलाफी की है, जिस प्रकार से प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है, भ्रष्टाचार चरम पर है उससे पूरी तरह से सरकार के खिलाफ आक्रोश जनता में है।

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी श्री नबीन ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का शंखनाद केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह माँ दंतेश्वरी की पवित्र भूमि से करेंगे। हमारा मानना है कि माता दंतेश्वरी का हमें आशीर्वाद मिलेगा, निश्चित ही बस्तर से लेकर कर सरगुजा तक परिवर्तन की यह आवाज बुलंद होगी और परिवर्तन के रूप में 2023 में फिर से भारतीय जनता पार्टी का कमल छत्तीसगढ़ में खिलेगा। श्री नबीन ने कहा कि 2018 में जो परिस्थितियाँ थी, वह 2023 में पूरी तरह से बदल चुकी है। कांग्रेस ने झूठे वादे किए, वादाखिलाफी की, बड़े-बड़े ऐसे वादे किए जिनको जमीन पर कहीं पर स्थान नहीं मिल पाया और 36 के 36 वादे पूरे नहीं किए। यह छत्तीसगढ़ को छलने का काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किया है, उससे आज पूरी तरह से जनता का विश्वास बीजेपी की ओर बढ़ा है। 15 वर्षों तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही, तब भाजपा ने विकास भी किया, जनता को सुरक्षा भी दी और एक अच्छा शासन भी दिया। इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन के साथ सांसद एवं बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पांडेय, प्रथम यात्रा के संयोजक एवं विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी, जिलाध्यक्ष चौतराम अटामी, नंदलाल मुरामी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :- भाजपा की यात्रा के पहले कांग्रेस ने झीरम हमले पर पूछे सवाल – शुक्ला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *