0 नगरनिगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने जमकर निशाना साधा
रायपुर। रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने राजधानी में सड़कों की दुर्दशा को लेकर प्रदेश सरकार के साथ ही नगर निगम की कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि तीजा मनाने आई और आने वाली तिजहारिन बहनों बेटियों को इस समय गड्ढे में शहर खोजना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज गड्ढापुर में तब्दील है। श्रीमती चौबे ने कहा कि राजधानी के प्रमुख बाजारों में सड़कों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। ऊपर से महापौर एजाज ढेबर ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है कि 30 सितंबर के पहले तक इन सड़कों का काम नहीं हो पाएगा।
रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती चौबे ने कहा कि शहर की सड़कों की दुर्दशा के लिए निगम की नाकामी व शासन की अनदेखी जिम्मेदार है। तीजा पर्व छत्तीसगढ़ में माताओं-बहनों का सबसे बड़ा त्योहार है और इस त्योहार के लिए सभी माताएँ- बहनें अपने मायके आती हैं। इस त्योहार के लिए मातृ-शक्ति खरीदारी करने बाजार भी जाती हैं, लेकिन नगर निगम की नाकामी और प्रदेश सरकार की कमीशनखोरी के कारण खराब सड़कों, सड़कों के गड्ढों में पानी के भराव के कारण बाजार बदहाल हैं। श्रीमती चौबे ने कहा कि तीजा छत्तीसगढ़ की महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार है और उसके ठीक अगले दिन से गणेशोत्सव शुरू होता है। इसके बाद नवरात्रि का पर्व शुरू होगा। इन सब पर्वों में माताएँ-बहनें बाजार जाती हैं। जर्जर सड़कों पर चलकर वे कैसे बाजार से खरीदारी करेंगीं? श्रीमती चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ियावाद की बात करने वालों को यह बात अब साफ-साफ समझ लेनी चाहिए कि महिलाओं के नाम पर राजनीति करके जिस तरह के नाकारापन का परिचय प्रदेश सरकार और नगर निगम ने दिया है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना ही पड़ेगा।
रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती चौबे ने कहा कि इस बदहाली पर महापौर ढेबर का यह बयान बेहद गैर- जिम्मेदाराना है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी की सड़कें सितंबर तक ठीक हो ही नहीं सकतीं। महापौर को याद रखना चाहिए कि शहर की जनता ने विश्वास के साथ कांग्रेस को निगम की सत्ता सौंपी है, उनके विश्वास के साथ धोखा न करें। शहर की जनता आने वाले चुनावों में अपने साथ हो रही धोखाधड़ी और विश्वासघात का करारा जवाब जरूर देगी।