बड़े मंदिर में श्री श्रेयांसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाकर किया रक्षाबंधन पूजन

रायपुर। रक्षाबंधन महापर्व के अवसर पर आज 30 अगस्त बुधवार वीर निर्वाण संवत २५४९ श्रावण शुक्ल चतुर्दशी पूर्णिमा को ग्यारवे तीर्थंकर श्री श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूम धाम सें मनाया गया। ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू एवं सचिव राजेश रज्जन जैन ने बताया की आज जैन धर्म के ग्यारवे तीर्थंकर श्री श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस भी है, इस अवसर पर प्रातः 7.30 बजे सें श्री आदिनाथ जीनालाय के समक्ष श्री श्रेयांश नाथ भगवान का अभिषेक किया साथ ही आज की शांतिधारा करने का सौभाग्य महेन्द्र कुमार सनत कुमार जैन चूड़ी वाला परिवार को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात श्री देव शास्त्र गुरु पूजन ,रक्षा बंधन पूजन एवं श्रेयांस नाथ भगवान का पूजन निर्वाण कांड पाठ कर महाअर्घ निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य पियूष गीता जैन एवं ममता जैन गणेशराम नगर को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप सें राजेश रज्जन जैन सचिव श्रेयश जैन बालू उपाध्यक्ष लोकेश जैन कोषाध्यक्ष,महेंद्र जैन राकेश जैन, बंटी जैन, प्रणीत जैन समित जैन अक्षत जैन एवं बड़ी संख्या मे महिलाये उपस्थित थी


राजधानी के डी. डी. नगर स्थित वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में भी श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक एवं रक्षाबंधन पर्व मनाया गया मंदिर के अध्यक्ष यशवंत जैन ने बताया की मंदिर मे श्रेयांश नाथ भगवान की पूजन अभिषेक शांति धारा की गयी तत्पश्चात रक्षाबंधन विधान मे आज कुल 700 अर्घ चढ़ाये गए। शान्ति धारा करने का सौभाग्य अमर चंद यशवंत किशोर महेंद्र जैन को प्राप्त हुआ एवं निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य मानमल विनीत बड़जात्या प्रकाश शोभा जैन सौरभ सुमन जैन धरम चंद पंकज विकास पहाड़िया भागलपुर वालों को प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *