रायपुर। थाना राखी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ग्राम बेन्द्री वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कर में बैठे लोगों पर संदेह के आधार पर कार्य में रखें समाज की जांच की गई तो जांच करता पुलिस अधिकारी अचंभित हो गए इस कार्य में 3 अंतर-राज्यीय गांजा परिवहनकर्ता तस्कर पकड़ में आ गए। पुलिस को ऐसी जानकारी मिली थी कि चार पहिया वाहन के सहारे उड़ीसा से तस्कर गांजा लेकर रायपुर की ओर आ रहे हैं जिसे लेकर पुलिस ने चेक ग्रस्त बढ़ा दी थी उसी के फल स्वरुप पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस पूछताछ में अपना नाम विशाल मिश्रा, शनि कुमार कोरी एवं शंयुल कुमार जाटव उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना बताया । फिलहाल यह लंबे समय से रायपुर में अपना अस्थाई निवास बनाकर रह रहे थे पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह पहले भी गांजा तस्करी कर चुके हैं या यह इनका यह पहला अपराध है । पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वे इस गांजे की खेप उड़ीसा से लाकर उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे।
यह भी पढ़े :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र…
आरोपीयों के पास से पुलिस ने 4 लाख 36 हजार बाजार मूल्य का कुल 43 किलो 600 ग्राम गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन सीजी 18 एफ 1100 को जप्ती की कार्यवाही कर थाना राखी में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है ।
गिरफ्तार आरोपी —
(1) विशाल मिश्रा पिता अयोध्या प्रसाद मिश्रा उम्र 23 साल निवासी संग्रामपुर अमेठी उत्तर प्रदेश हाल पता भटगांव मठपुरैना तालाब के पास रायपुर।
(2) सनी कुमार कोरी पिता राजेश कुमार कोरी उम्र 19 साल निवासी संग्रामपुर अमेठी उत्तर प्रदेश हाल पता भटगांव मठपुरैना तालाब के पास रायपुर।
(3) संकुल कुमार जाटव पिता मेवा लाल जाटव उम्र 19 साल निवासी संग्रामपुर अमेठी उत्तर प्रदेश हाल पता भटगांव मठपुरैना तालाब के पास रायपुर।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना प्रभारी राखी का बड़ा योगदान रहा है । नया रायपुर थाने में मादक पदार्थ गांजा बड़ी मात्रा में जप्ती का यह पहला मामला है।