कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई – अमर पारवानी

 

 

0 देश के लगभग 27 राज्यों के 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लिया

0 कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय मीटिंग संपन्न हुई

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय मीटिंग 24-25 अगस्त को होटल सायाजी रायपुर में संपन्न हुई जिसमें देश के लगभग 27 राज्यों के 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लेकर देश भर के व्यापारियों के व्यापार में टेक्नोलॉजी के ज़रिए किस प्रकार से वृद्धि की जा सकती है, पर विस्तार से चर्चा की गई और भविष्य के लिए रणनीति तय की गई। इस दो दिवसीय मीटिंग में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी को केंद्र सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर देश भर के व्यापारी नेताओं ने ज़बरदस्त स्वागत किया गया।

कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल ने बताया की मीटिंग में कम नकदी वाले व्यवसाय के लिए आवश्यक तैयारी और इंटरनेट धोखाधड़ी के लिए सावधानियां, व्यापारियों के लिए डेटा भंडारण और इसकी सुरक्षा क्यों महत्वपूर्ण है, व्हाट्सप बिजनेस ऐप का उपयोग करके बिजनेस कैसे बढ़ सकता है, व्यापारियों की आय कैसे बढ़ाई जा सकती है, हाल ही में पारित मध्यस्थता कानून और व्यापारियों के लिए इसके फायदे और मध्यस्थता कानून में व्यापार संघों की महत्वपूर्ण भूमिका, एमएसएमई कानून के तहत बकाया राशि की वसूली और उद्यम आधार के अन्य लाभ, महिला स्वस्थ-परिवार समृद्ध और वित्तीय साक्षरता एवं महिलाओं का सशक्तिकरण। महिलाओं को बिजनेस बैक ऑफिस सौंपना और उन्हें बिजनेस की मुख्यधारा में लाना में आदि पर चर्चा की गई। श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने बताया की व्यवसाय विकास में सोशल मीडिया का उपयोग, मौजूदा व्यापार का उन्नयन, आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण, सरकार द्वारा प्रचारित व्यापार में बीआईएस और अन्य मानकों की भूमिका युवाओं को पारिवारिक व्यवसायों में बनाए रखना, व्यापार में बीमा की आवश्यकता, जीएसटी, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, एकाधिक लाइसेंस और राष्ट्रीय अभियान के लिए आक्रामक रणनीति पर काम करने पर भी विस्तार से बातचीत हुई।

कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया की एमसीडीएक्स की कार्यप्रणाली के बारे में शिक्षा एवं जागरूकता, महिलाओं और व्यापारियों के बीच व्यापार नेटवर्किंग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी आयोजित करना, ग्राहकों को बनाए रखने के लिए आचार संहिता और नैतिक मूल्यों का पालन करना आवश्यक है, प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों से वित्त के लिए पात्र कैसे बनें पर भी विचार हुआ। कैट के प्रदेश युवा अध्यक्ष अवनीत सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक विधानी, प्रदेश महामंत्री अमर धिंगानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय पटेल ने बताया कि प्रदेश के युवा व्यापारियों को देश सबसे बडे व्यापारिक संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मे जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में ईडी एक विभाग में गड़बड़ी नहीं खोज पाती तो दूसरे में लग जाती है- कांग्रेस

कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मे कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, अमर धींगानी, विजय पटेल, राकेश ओचवानी, कैलाश खेमानी, नरेश पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, जयराम कुकरेजा, दीपक विधानी, भूपेन्द्रर सिंह खालसा, परविन्द्रर सिंह खनूजा, रमेश खोडियार, राकेश लालवानी, सुशील लालवानी एवं शैलेन्द्र शुक्ला आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *