रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 23 अगस्त 2023 को सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर (छ.ग.) एवं चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के मध्य एम.ओ.यू. में हस्ताक्षर किया गया जो निम्नानुसार हैः-
ऽ लोकतंत्र को मजबूत बनाने और लोगों को (विशेष रूप से सभी व्यापारियों, उनके परिजनों तथा कार्यरत कर्मचारियों) की मतदान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में योगदान प्रदान करेंगे।
ऽ इस समूची प्रक्रिया के दौरान किसी भी राजनैतिक दल के प्रति झुकाव प्रदर्शित किये बिना तटस्थ रहते हुए राष्ट्रहित के इस कार्यक्रम में निःस्वार्थ रूप से सहयोग प्रदान करेंगे।
ऽ 18 आयु वर्ष से अधिक के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने, विलोपन एवं संशोधन के कार्य को नियमानुसार आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
ऽ मतदान दिवस के दिन सभी व्यापारीगण उनके संस्थान में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को वोट देने के लिये लघु अवकाश प्रदान करेंगे।
ऽ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के माध्यम से लोगों को विवेकपूर्ण, नैतिक तथा शत्-प्रतिशत मतदान करने की अपील तथा जागरूकता लाने के कार्यक्रमों में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
ऽ आवासीय कालोनियों में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कोर टीम रायपुर को कार्यक्रम आयोजित करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़े :- कांग्रेस की राजनैतिक गतिविधियां बाधित करने ईडी की कार्यवाही…
इस अवसर पर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर, चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, मंत्री- नीलेश मूंधड़ा, जयंत मोहता, जयराम कुकरेजा, युवा चेम्बर उपाध्यक्ष विपुल पटेल, प्रवीण मालू, गोल्डी लूनिया, हिमांशु वर्मा, जयराज गरनानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।