घर का ताला तोड़कर चोरी, दो आरोपीयों को पुलिस ने दबोचा…

रायपुर। व्यक्ति अपने आवश्यक काम को पूरा करने के लिए घर में ताले चाबी का उपयोग करता है और वह अपने सामान को सुरक्षित रखकर कहीं भी जा सकता है उसकी ऐसी मनसा रहती है । लेकिन वर्तमान समय में सुने घर देखकर उसमें लगे ताले को तो डी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं हिचकिचाते। ऐसा ही एक मामला खमारडीह थाने में दर्ज हुआ जिसमें दिनेश साहू के फल बेचने का काम करता है और घर में ताला लगा कर दुकान गया हुआ था 5 अगस्त शाम को जब घर आया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर का बाहर लगा ताला तोड़ दिया था और जब वह घर के अंदर गया तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और उसके घर का कीमती सामान कोई अज्ञात चोर लेकर चला गया था । धर में अज्ञात व्यक्ति घर के ताले को तोड़कर उसमें रखे टीवी लैपटॉप और खाना बनाने वाले बर्तनों को भी चोरी कर ले गया था । चोरी की घटना की सूचना पर हमारी थाना पुलिस ने प्रार्थी दिनेश की शिकायत पर धारा 457, 380 भादवि. का अपराध दर्ज कर अपराधियों की पता शादी करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े :- मुख्यमंत्री के पास युवाओं के सवालों का कोई जवाब नहीं- चौधरी

पुलिस की जांच टीम के सदस्यों द्वारा खम्हारडीह निवासी सहदेव यादव को संदेह के आधार पर अपनी गिरफ्त में लिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने दिनेश साहू के घर चोरी करने का अपराध कबूल कर लिया । सामान के बारे में पूछताछ पर उसने बताया कि टिकरापारा निवासी गोलू सगरवंशी को चोरी का सामान बेचना स्वीकार किया पुलिस ने चोरी के सामान कढ़ाई करने वाले गोलू को भी चोरी के सामान खरीदने के आरोप पर धारा 41 ,1 ( 4) के तहत गिरफ्तार कर उससे चोरी के खरीदे सामान को जप्त कर लिया । दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 नग टी.व्ही., 01 नग लैपटॉप एवं चोरी किए बर्तन जिनकी कुल राशि लगभग 60, हजार रूपये है ।

गिरफ्तार आरोपी —
(1) सहदेव यादव पिता रामजी यादव उम्र 30 साल निवासी बजरंग चौक के पास कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।
(2) गोलू सागरवंशी पिता स्व. छोटेलाल सागरवंशी उम्र 32 साल निवासी लालपुर एमएमआई अस्पताल के सामने थाना टिकरापारा रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *