रायपुर। रायपुर गांजा तस्करों के लिए एक जंक्शन बन गया है, उड़ीसा से अवैध रूप से तस्करी कर लाए गए नशीला पदार्थ गांजा। जिसे सूखे नशे के नाम से भी पहचाना जाता है। रायपुर रेलमंडल टास्क एवं आर.पी.एफ.पोस्ट की संयुक्त टीम द्वारा आपरेशन नारकोस के तहत् मिली सूचना के आधार पर प्लेटफार्म 5,6 पर से दो व्यक्तियों से दो पिठ्ठू बैग से 20 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया, इस बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख रुपए से अधिक कीमत आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी —
(1) सर्जेश सिंह ,पिता- शिव बहादुर सिंह, उम्र -20 साल निवासी – ग्राम – मदरो, पोस्ट- परसिया, थाना – जवा, जिला – रीवा (म.प्र.)
(2) प्रशांत दुबे पिता विजय कुमार दुबे उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम कढ़ीहाई, पोस्ट कोनी, थाना अतरैला, जिला रीवा (म. प्र.) का रहने वाला बताया।
शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जिस पर शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर द्वारा धारा- 20(B) एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट. रायपुर के समक्ष पेश किया गया।