ऑनलाईन सट्टा संचालित करते 04 आरोपी पुलिस गिरफ्त में…

रायपुर। राजधानी पुलिस लगातार ऑनलाइन सट्टा महादेव अप जैसे सट्टे से जुड़े हुए लोगों पर समय-समय पर कार्रवाई कर रही है पुलिस की यह कार्रवाई लगातार हो रही है और प्रदेश से बाहर भागे हुए और उपयोग को भी पुलिस पकड़ कर ला रही है जिससे अपराधियों में दर्शन आ रही है वहीं फिर भी इस कारोबार से जुड़े हुए कई आरोपी स्थान बदल बदल कर कार्य करते हैं इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में महाराष्ट्र के तीन और छत्तीसगढ़ के एक आरोपी को थाना गंज क्षेत्र के गंज अनाज मंडी मैदान में ऑनलाईन सट्टा संचालित करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़े है। यह सभी आरोपी एंड्राइड मोबाईल फोनों एवं लैपटॉप की मदद से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा का संचालन करते हुए दबोचे गये।

यह भी पढ़े :- एक और ऑनलाइन सट्टा संचालक,पुलिस के चंगुल में…

आरोपियों के कब्जे से 19 नग मोबाईल फोन, 02 नग लैपटॉप, 04 नग बैंक का पासबुक, 02 नग ए.टी.एम. कार्ड, विभिन्न कम्पनी के 06 नग सिम कार्ड एवं सट्टो के हिसाब से संबंधित 02 नग डायरी किया जप्त गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 एवं 07 का अपराध दर्ज किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी —
01. अखिलेश ठाकुर पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 29 साल पता त्रिभुवनपुर पोस्ट बद्रब जिला मुंगेली ।
02. कुणाल इलमकर पिता सुदाम इलमकर उम्र 21 साल पता मनेवाड़ा पिपडा फाटा रोड नागपुर ।
03. अक्षय मोकलकर पिता चंद्रशेखर मोकलकर उम्र 26 साल पता ताड़ेगांव तहसील आष्टी वर्धा ।
04. यश संतोष राव बोबडे पिता संतोष राव बोबडे उम्र 20 साल पता मानेवाड़ा चौक नागपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *