रायपुर। वन विभाग द्वारा लकड़ियों के अवैध परिवहन और कटाई पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कोरिया वन मंडल की टीम द्वारा जंगल से 11 नग बेशकीमती लकड़ी की सागौन अवैध तरीके से काटकर पिंकअप वाहन को जप्त कर लिया है ।
मामला है अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 11 नग सागौन के लट्ठे और पिकअप वाहन को रात्रि कालीन गस्त के दौरान कोरिया के बैकुंठपुर क्षेत्र में जप्त किया है । वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने जानकारी में बताया कि आरोपी गण सागौन वृक्षारोपण क्षेत्र से अवैध तरीके से हरेभरे सागौन के वृक्षों की कटाई कर पिकअप क्रमांक – सीजी 15 जेडबी 0129 में भरकर लेकर जा रहे थे ।
वन विभाग में इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन पर वन सुरक्षा अधिनियम के नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े :- एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ में नियुक्त किए 11 नये जिला अध्यक्ष…