0 घपलों-घोटालों, झूठ, वादाखिलाफी, कुशासन के चलते अपनी सरकार की सत्ता से तयशुदा विदाई देखकर मुख्यमंत्री अपनी हताशा और कुंठा में इस तरह की बयानबाजी कर रहे – केदार कश्यप
0 आई.एन.डी.आई.ए. ठगबंधन को लेकर मुख्यमंत्री बघेल दिन-रात बेचैन हैं – केदार कश्यप
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा विपक्षियों के गठबंधन को शुरू से ठगबंधन मानती रही है जिसने देश को और छत्तीसगढ़ के ठगने का काम सरकार और विपक्ष में रहते हुए किया है। श्री कश्यप ने कहा कि आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन भाजपा के लिए जब कोई चुनौती है ही नहीं तो भाजपा नेतृत्व के उससे परेशान होने की बात कहकर मुख्यमंत्री बघेल मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। दरअसल घपलों-घोटालों, झूठ, वादाखिलाफी, कुशासन के चलते अपनी सरकार की सत्ता से तयशुदा विदाई देखकर मुख्यमंत्री अपनी हताशा और कुंठा में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि देश को ठगने के काम में कांग्रेस और अन्य विरोधी दल लगे हुए हैं। अपने धत्कर्मों के चलते जब यूपीए को पिछले दो लोकसभा चुनावों में सफलता नहीं मिली तो अब नाम बदलकर नया ठगबंधन खड़ा करने की हास्यास्पद कोशिश की गई है, जिसकी सच्चाई से पूरा देश वाकिफ है। देश की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अटूट विश्वास है, इसे साबित करने की आवश्यकता ही नहीं है। सन 2024 के अगले लोकसभा चुनाव में देश ऐसे ठगबंधन को उसकी राजनीतिक हैसियत दिखा देगा। श्री कश्यप ने कहा कि आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री बघेल पहले यह सच प्रदेश को बताएँ कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कैसा राजनीतिक रिश्ता रहेगा? दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठजोड़ करने वाली कांग्रेस प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ ताल ठोक रही है, इसलिए आई.एन.डी.आई.ए. ठगबंधन को लेकर मुख्यमंत्री बघेल दिन-रात बेचैन हैं और अपनी आदत के मुताबिक अपनी चिंता भाजपा पर मढ़ रहे हैं।