पाटन में होगा छत्तीसगढ़ का महा मुकाबला…

0 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध मैदान में उतरे सांसद विजय बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी चुनाव में पाटन विधानसभा क्षेत्र में महा मुकाबला होगा। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिसमें विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक दुर्ग सांसद विजय बघेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच पहले भी चुनावी टक्कर हो चुकी है। पिछले लोकसभा चुनाव में दुर्ग संसदीय सीट पर प्रत्याशी रहे विजय बघेल पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अंतर से विजयी हुए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी विजय बघेल पाटन से टिकट मांग रहे थे लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई थी। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ऐतिहासिक सफलता मिली और पाटन से निर्वाचित तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने। इस बार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट पर इन दोनों बघेलों की भिड़ंत से छत्तीसगढ़ की राजनीति पाटन पर केंद्रित हो गई है। भाजपा इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन में घेरने की रणनीति पर काम कर रही है।

 

यह भी पढ़े :- मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी के निधन पर दुख व्यक्त किया… 

भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बीते रोज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में संपन्न हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कई नामों पर अपनी स्वीकृति दे दी। इनमें छत्तीसगढ़ के 21 तथा मध्य प्रदेश के 39 उम्मीदवार शामिल हैं। भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए जिन नाम पर मुहर लगाई गई है, उनमें प्रेम नगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्थे, रामानुजगंज से रामविचार नेताम, लुंड्रा से प्रबोज भींज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजयगढ़ से हरीश चंद्र राठिया, सरायपाली से श्रीमती सरला कोसरिया, खल्लारी से श्रीमती अलका चंद्राकर, अभनपुर से इंद्र कुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा से श्रवण मरकाम, डौंडीलोहारा से देवलाल ठाकुर, पाटन से सांसद विजय बघेल, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से श्रीमती गीता घासी साहू, मोहला मानपुर से संजीव साहा, कांकेर से आशाराम नेताम और बस्तर से मनीराम कश्यप शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *