रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश की पुलिस सभी तरह के अवैध नशीले मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करती आ रही है । पुलिस विभाग के द्वारा हेलो जिंदगी नामक एक प्रोग्राम भी किया गया था जिससे युवाओं और अन्य व्यक्तियों को नशे से मुक्ति की राह और उसके उपयोग के प्रतिकूल असर का विस्तृत प्रचार प्रसार किया था लेकिन आरोपी है कि अपनी गैर जिम्मेदार आना हरकतों से बाज नहीं आते और वह लगातार मादक पदार्थों का अवैध परिवहन और विक्रय करते हैं ।
इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के थाना खमतराई के रिंग रोड 02 भनपुरी स्थित कमलेश ढ़ाबा के पास नशीले सिरप के बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाशी में पुलिस के द्वारा आरोपी काशीराम चंद्रा उर्फ राजू गिरफ्त कर लिया गया । आरोपी काशीराम चंद्रा उर्फ राजू से 58 हजार रुपए की 210 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन जप्त कर आरोपी पर धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी – काशीराम चंद्रा उर्फ राजू
यह भी पढ़े :- सत्ता से विदाई का समय नजदीक आता देख बघेल घोषणावीर मुख्यमंत्री बन गए हैं – भाजपा