पंचायती राज प‎‎रिषद के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ममता सरकार को घेरा…

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने पंचायती राज प‎‎रिषद के कार्यक्रम में बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जहां चुनाव के दौरान खूनी खेल खेलने का टीएमसी पर आरोप लगाया वहीं बूथ कैप्च‎रिंग की भी जवाबदारी दी। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित ‎किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा का जिक्र किया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव के दौरान खूनी खेल खेला। उन्होंने टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया। इसके अलावा पीएम ने तृणमूल कांग्रेस पर मतदाताओं को धमकी देने और उनके जीवन को नरक बनाने का भी आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा, जो लोग खुद को लोकतंत्र के चैंपियन के रूप में चित्रित करते हैं, वे ही ईवीएम से छुटकारा पाने की साजिश रचते हैं। पीएम ने कहा ‎कि चुनाव के दौरान टीएमसी ने गुंडों को सुपारी दी थी और उनसे मतगणना वाले दिन बूथ पर कब्जा करने को कहा था। टीएमसी अपना काम पूरा करने के लिए घातक हमलों को अंजाम दे रही है। ‎जिससे आम लोगों भी भय का माहौल बना हुआ है। संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में वहां पंचायत चुनाव हुए हैं और इन चुनावों में टीएमसी ने कैसा खूनी खेल खेला, ये भी देश ने देखा है। पीएम मोदी ने कहा ‎कि आज के परिदृश्य में पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ता मां भारती के लिए, पश्चिम बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए, वहां के गरीब भाई-बहनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, साधना कर रहे हैं। अपने आपको तिल-तिल जलाकर हमारे ये कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के पुराने वैभव को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा ‎कि टीएमसी के टोलाबाजों की फौज वोटिंग में ठप्पेबाजी की फौज बन जाती है। सारे गुंडों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है कि कितने पोलिंग बूथ को कौन कैप्चर करेगा। पीएम मोदी ने कहा ‎कि ये पश्चिम बंगाल की जनता का प्यार है कि वो भाजपा कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देते रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी जीतते जा रहे हैं। लेकिन जब वो जीत जाते हैं तो उन्हें जुलूस नहीं निकालने दिया जाता, कोई जुलूस निकालता है तो उस पर जानलेवा हमले किए जाते हैं। पश्चिम बंगाल में टीएमसी की राजनीति का यही तरीका है। उन्होंने कहा कि विपक्ष वाले अविश्वास प्रस्ताव पर सिर्फ अरोप लगा रहे थे, बिना लॉजिक कुछ बात कर रहे थे। सदन की कार्रवाई का ‎जिक्र करते हुए पीएम ने कहा ‎कि विपक्ष मणिपुर पर बात नहीं करना चाहता है और मणिपुर पर बात नहीं हो सकती इसलिए विपक्ष वाले बिना तर्क के कुछ भी बात कर रहे थे। बीजेपी वाले बिना घमंड के काम करके लोगों का दिल जीत रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *