रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आज मतदान केन्द्रों में निर्वाचन नामावलीयों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्रवाई का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बीटीआई और मोवा के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में बने मतदान केन्द्रों का मुआयना किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित बीएलओ, अभिहित अधिकारियों से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। नए मतदाता को जोड़ने के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा कि फॉर्म-6 के साथ-साथ मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने और संशोधन संबंधी कार्य के लिए वोटर हेल्पलाईन का उपयोग करने के लिए आम लोंगो को प्रेरित करें। उन्होंने मतदान केन्द्र में आए युवा मतदाताओं से बातचीत की और उनसे कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर बीएलओ से मदद लें और अपने अन्य साथियों को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने कहा। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।
गौरतलब है कि 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही इसके विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम प्रारंभ हो गया है। 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में मतदाता सूची में नए नाम जोड़े जाने फॉर्म-6 प्राप्त किए जाने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 एवं किसी प्रकार के संशोधन या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 भी लिया जाना प्रारम्भ हो गया है। ये आवेदन आगामी 31 अगस्त तक लिए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12 अगस्त और 13 अगस्त तथा 19 अगस्त और 20 अगस्त को राज्य के सभी 24 हजार 109 मतदान केन्द्रों में इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।