0 22 करोड़ 82 लाख रूपये से अधिक की राशि की स्वीकृति
रायपुर। जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में हुई। इसमें विधायक सत्यनारायण शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, अन्य सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में वर्ष 2023-24 के विभिन्न कार्ययोजनाओं के लिए 22 करोड़ 82 लाख रूपये से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गई। जिसमें उच्च प्राथमिकता के 60 प्रतिशत और अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र 40 प्रतिशत शामिल हैं। साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा सेक्टर के लिए करीब 12 करोड़, महिला एवं बाल कल्याण सेक्टर के लिए 1 करोड़ सहित अन्य सेक्टर के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अबिनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।