कांग्रेस राज ने पंचायती राज व्यवस्था दम तोड़ रही है : देवलाल ठाकुर

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा है कि 15वें वित्त की राशि के लिए जिला पंचायत सदस्य द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस राज में पंचायती राज खत्म हो रहा है और सबकुछ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की इस सरकार पर धिक्कार है जिसके शासनकाल में पंचायती राज की अर्थव्यवस्था दम तोड़ रही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायती राज सम्मेलन बुलवाकर पंचायत प्रतिनिधियों को हक व अधिकार देने की बात कहकर वाहवाही लूटी, लेकिन धमतरी में एक जिला पंचायत सदस्य द्वारा 15वें वित्त की राशि आत्महत्या करने का प्रयास करता है, इससे अधिक शर्मनाक स्थिति और क्या हो सकती है? श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार इतना हावी हो गया है कि ग्राम पंचायतों के सरपंचों को 50 लाख रुपए तक का काम कराने का अधिकार है, लेकिन वे अपनी पंचायत में 2 लाख रुपए यक का काम नहीं करा पा रहे हैं क्योंकि कांग्रेस के विधायकों द्वारा ये काम भी कांग्रेसी ठेकेदारों से कराए जा रहे हैंऔर ग्राम पंचायतों को काम नहीं करने दिया जा रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि कहीं-न-कहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार ग्राम पंचायतों की अर्थव्यवस्था तहस-नहस कर रही हैऔर पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी ठगने का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *